ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज: टी-20 में एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को तीसरे वनडे मैच में 8 विकेट से हराते हुए 3 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। अब दोनों देशों के बीच 9 फरवरी से टी-20 सीरीज खेली जानी है। इस साल टी-20 विश्व कप खेला जाना है और ऐसे में तैयारियों के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ये सीरीज अहम रहने वाली है। आइए दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
लगभग बराबरी का रहा है मुकाबला
टी-20 क्रिकेट में अब तक दोनों टीमों के बीच मुकाबला लगभग बराबरी का रहा है। अब तक दोनों टीमें कुल 19 टी-20 मैचों में आमने-सामने हुई है, जिसमें से 10 में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की है और 9 मैच कंगारू टीम ने अपने नाम किए हैं। दिलचस्प रूप से पिछली 5 भिड़ंत में से 4 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है और सिर्फ 1 में वेस्टइंडीज जीता है।
वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया में जीता है सिर्फ एक टी-20 मैच
मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज ने 4 हार झेली है और सिर्फ 1 मैच जीता है। कैरेबियाई टीम ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपनी इकलौती टी-20 जीत साल 2013 में दर्ज की थी। वेस्टइंडीज ने आखिरी बार 2022 में 2 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, जिसमें उन्हें क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी थी। उस सीरीज में निकोलस पूरन ने वेस्टइंडीज की टीम की कमान संभाली थी।
इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज टी-20 मैचों में सर्वाधिक रन डेविड वार्नर ने बनाए हैं। इस अनुभवी सलामी बल्लेबाज ने 4 मैचों में 51.25 की औसत और 189.81 की स्ट्राइक रेट के साथ 205 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। उनके बाद इस सूची में शेन वॉटसन (99), जॉनसन चार्ल्स (89) और आरोन फिंच (77) हैं। मैथ्यू वेड ने कैरेबियाई टीम के विरुद्ध 55.00 की औसत और 127.90 की स्ट्राइक रेट से 55 रन बनाए हैं।
इन गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच हुए टी-20 मैचों में सर्वाधिक विकेट मिचेल स्टार्क ने लिए हैं। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 10 मैचों में 25.07 की औसत से 14 विकेट लिए हैं। उनके बाद इस सूची में हेडन वाल्श और जोश हेजलवुड हैं। इन दोनों गेंदबाजों ने 12-12 विकेट लिए हुए हैं। मिचेल मार्श ने कैरेबियाई टीम के विरुद्ध 6.50 की इकॉनमी रेट के साथ 8 विकेट लिए हुए हैं।
सबसे कम और सबसे बड़े टीम स्कोर
वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में ब्रिस्बेन में खेले गए मैच में 191/6 का स्कोर बनाया था। यह दोनों टीमों के बीच बनाया गया सर्वोच्च टीम स्कोर है। उस मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 164/8 का स्कोर ही बना सकी थी। कैरेबियाई टीम ने 2010 में सिडनी में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 138/7 का स्कोर बनाया था। ये दोनों देशों के बीच सबसे कम टीम स्कोर है।