ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, दूसरा टेस्ट: नाथन लियोन ने चटकाए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन ने दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन शानदार गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की दूसरी पारी 3 विकेट अपने नाम किए।
उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण ही वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई और महज 193 रन पर ढेर हो गई।
ऐसे में कंगारू टीम को जीत के लिए 216 रन का लक्ष्य मिला है। आइए लियोन के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
कैसी रही लियोन की गेंदबाजी?
लियोन ने 86 रन के स्कोर पर क्रिक मैकेंजी (41) को आउट कर वेस्टइंडीज को तीसरा झटका दिया और पारी में अपने विकेटों का खाता खोला।
इसके बाद उन्होंने एलिक अथानाजे (35) और केमार रोच (1) को आउट कर केरेबियाई टीम की बड़े स्कोर तक पहुंचने की उम्मीदों को धराशाही कर दिया।
लियोन ने 22 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने 6 ओवर मेडन भी फेंके।
करियर
टेस्ट में ऐसे हैं लियोन के आंकड़े
लियोन ने अगस्त 2011 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ गाले में अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था।
उन्होंने अब तक खेले 127 टेस्ट की 238 पारियों में 517 शिकार किए हैं। इस दौरान उनकी औसत 30.73 की और इकॉनमी 2.94 की रही है।
13/154 एक टेस्ट मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। इसके अलावा उन्होंने इन टेस्ट की 159 पारियों में 1,446 रन भी बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 47 रन है।