दूसरा टेस्ट, तीसरा दिन: मैच पर ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत, वेस्टइंडीज दबाव में
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच एडिलेड ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम की पकड़ मजबूत हो गई है। मैच के तीसरे दिन कंगारूओं ने मेहमानों के सस्ते में समेटने के बाद विशाल लक्ष्य देकर उन पर दबाव बना दिया है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 497 रनों का कठिन लक्ष्य दिया है। आइये जानते हैं कैसा रहा तीसरे दिन का खेल और इस दौरान किन खिलाड़ियों ने छोड़ी छाप।
वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में भी किया निराश
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम पर विशाल स्कोर का दबाव साफ देखा जा सकता है। पहली पारी में खराब बल्लेबाजी के बाद टीम ने दूसरी पारी में 38 रनों पर ही चार विकेट गंवा दिए हैं। तीसरे दिन आउट होने वाले चार में से तीन बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। शेमरन ब्रूक्स और ब्लैकवुड खाता तक खोलने को तरस गए। पहली पारी में 47 रन बनाने वाले तेजनारायण चंद्रपॉल दूसरी पारी में 17 रन बनाकर आउट हुए।
दूसरी पारी में कंगारूओं की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में विरोधियों पर दबाव बनाने के लिए तेजी से रन बनाए। दूसरी पारी में कंगारूओं ने 31 ओवर बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 199 रन बनाए। सभी बल्लेबाजों का ध्यान तेजी से रन बनाने पर रहा, ट्रैविस हेड ने 27 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाए। ओपनर उस्मान ख्वाजा ने 50 गेंदों में 45 रन बनाते हुए टीम को शानदार शुरुआत दी। इसके अलावा डेविड वार्नर 28 लाबुशेन 31 रन बनाने में कामयाब रहे।
पहली पारी में ऐसी रही वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी
वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी पहली पारी में बेहद खराब रही है, जिसका परिणाम उसे साधारण स्कोर पर ही ढेर होकर चुकाना पड़ा। क्रैग ब्रेथवेट (19) के रूप में टीम को पहला झटका 35 के स्कोर पर लगा। इसके बाद भी नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे। तेजनारायण चंद्रपॉल और एंडरसन फिलिप (43) ने कुछ संघर्ष जरूर किया, लेकिन वे स्कोर में बड़ा इजाफा नहीं कर पाए। रोस्टन चेज (34) ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन वे लंबी पारी नहीं खेल पाए।
बोलैंड की शानदार गेंदबाजी के आगे ढेर हुए विंडीज बल्लेबाज
दूसरी पारी में वेस्टइंडीज बल्लेबाजों पर लगाम लगाने में सबसे बड़ा हाथ स्कॉट बोलैंड का रहा। उन्होंने छह ओवर गेंदबाजी करते हुए केवल नौ रन खर्च करते हुए तीन विकेट हासिल किए। 3.50 की इकॉनमी से गेंदबाजी करने वाले बोलैंड ने तीन ओवर तो मेडन ही फेंक दिए। इसके अलावा मिचेल स्टार्क के खाते में एक विकेट आया। कंगारू टीम सीरीज जीत के करीब पहुंच गई है, टीम ने पहला टेस्ट मैच 164 रनों से जीता था।