दूसरा टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 419 रनों से हराया, सीरीज पर 2-0 से जमाया कब्जा
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में 419 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है। टेस्ट सीरीज से पहले खेली गई दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज भी ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से अपने नाम की थी। वेस्टइंडीज टीम इस दौरे पर एक भी मैच नहीं जीत सकी है। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने ऐसे जीता मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी 511/7 का विशाल स्कोर बनाकर घोषित कर दी थी। इसके जवाब में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम पहली पारी में 214 रन ही बना सकी थी। ऐसे में पहली पारी के आधार पर कंगारूओं को 297 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हुई थी। मेजबान टीम ने दूसरी पारी 199/6 रन बनाकर घोषित की और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 497 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में वेस्टइंडीज टीम दूसरी पारी में 77 रन पर ही सिमट गई।
दोनों पारियों में खराब रही वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी
वेस्टइंडीज टीम की बल्लेबाजी दोनों पारियों में ही काफी हल्की रही। बड़े स्कोर का दबाव टीम की बल्लेबाजी पर साफ देखा गया। पहली पारी में तेजनारायण चंद्रपॉल (47) और एंडरसन फिलिप (43) को छोड़ सभी बल्लेबाज नाकाम रहे। दोनों पारियों में एक भी बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं जमा पाया। दूसरी पारी में तो टीम की हालत और भी खराब रही। टीम की ओर से उच्चतम स्कोर 17 रनों का रहा, जो चंद्रपॉल ने बनाया।
लाबुशेन शानदार फॉर्म के दम पर बने मैन ऑफ द सीरीज
पहली पारी में मार्नस लाबुशेन ने शानदार 163 रन बनाए थे। उन्होंने पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 204 और दूसरी पारी में नाबाद 104* रन बनाए थे। ऐसे में उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट 164 रनों से जीता था। डग वाल्टर्स और ग्रेग चैपल के बाद लाबुशेन एक टेस्ट में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई हैं। वाल्टर्स ने 1969 में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी।
इन खिलाड़ियों ने सीरीज में किया बल्ले से कमाल
इस सीरीज में लाबुशेन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने चार पारियों में 167.33 की औसत से कुल 502 रन बनाए। कंगारू बल्लेबाजों में ट्रेविस हेड ने तीन पारियों में 156.00 की औसत से 312 रन बनाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया है। स्टीव स्मिथ के बल्ले से चार पारियों में 127.50 की औसत से 255 रन निकले। वेस्टइंडीज के क्रैग ब्रैथवेट चार पारियों में 49.00 की औसत से 196 रन बनाने में कामयाब रहे हैं।
गेंदबाजी में इन खिलाड़ियों ने छोड़ी छाप
बल्लेबाजों की तरह ही इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। स्पिनर नाथन लियोन ने दो मैचों में 23 की औसत से 12 विकेट अपनी झोली में डाले। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क 20.89 की औसत से 9 विकेट लेने में कामयाब रहे। वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ ने 28.00 की औसत से गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट हासिल किए। रोजस्टन चेज टीम की ओर से दूसरे सबसे सफल गेंदबाजी रहे, उन्होंने तीन विकेट लिए।