एडिलेड टेस्ट: वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की मैच में पकड़ मजबूत, ऐसा रहा दूसरा दिन
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अपना शिकंजा कस लिया है। मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी में 283 रन बनाते हुए 95 रन की बढ़त हासिल की। इसके बाद दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक वेस्टइंडीज की दूसरी पारी का स्कोर 73/6 हो गया है। फिलहाल कैरेबियाई टीम 22 रन से पीछे है। आइए आज के खेल पर एक नजर डालते हैं।
पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने गंवाए 3 विकेट
कल के स्कोर 59/2 से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को कैमरून ग्रीन (14) के रूप में झटका लग गया। उन्हें शमर जोसेफ ने आउट किया। इसके बाद उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड ने 46 रन की साझेदारी करते हुए पारी को संभालने का प्रयास किया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे ख्वाजा 45 रन बनाकर 113 के टीम स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद मिचेल मार्श (5) भी जल्द आउट हो गए। भोजनकाल तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 144/5 हो गया।
हेड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया दूसरा टेस्ट शतक
ऑस्ट्रेलिया ने जब 67 रन के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट खोया था, तब हेड क्रीज पर आए। उन्होंने एक छोर से निरंतर रन बनाना जारी रखा और क्रीज पर टिक जाने के बाद अपनी पारी को शतक में तब्दील किया। वह 12 चौकों और 3 छक्के की मदद से 119 रन बनाकर आउट हुए। यह उनके टेस्ट करियर का कुल 7वां और वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट शतक रहा।
हेड ने पूरे किए 3,000 टेस्ट
हेड ने अब तक 46 टेस्ट की 75 पारियों में लगभग 45 की औसत से 3,104 रन बनाए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से 3,000 रन का आंकड़ा छूने वाले 40वें बल्लेबाज बन गए हैं।
जोसेफ ने लिए 5 विकेट, ऑस्ट्रेलिया को बढ़त
अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की पहली गेंद पर जोसेफ ने स्टीव स्मिथ का विकेट चटका दिया। ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट में पहली बार पारी की शुरुआत करने आए स्मिथ 12 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने मार्नस लाबुशेन (10), ग्रीन (14), मिचेल स्टार्क (10) और नाथन लियोन (24) के भी विकेट चटकाए। उन्होंने 20 ओवर में 94 रन देते हुए 5 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 283 पर आउट हुई और मेजबान टीम ने 95 रन की बढ़त हासिल की।
जोसेफ ने हासिल की ये उपलब्धि
जोसेफ ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट डेब्यू में 5 विकेट हॉल लेने वाले वेस्टइंडीज के पहले गेंदबाज बन गए हैं। वह कुल मिलाकर 10वें मेहमान गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने डेब्यू टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर कम से कम 5 विकेट लिए हैं।
हेजलवुड की घातक गेंदबाजी के चलते वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत
हेजलवुड ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी की अपनी पहली गेंद पर ही टेगनारिन चंद्रपॉल (0) को एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया। हेजलवुड ने अपने दूसरे ओवर में विपक्षी कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (1) को भी पवेलियन लौटा दिया। इसके बाद उन्होंने एलिक अथानाजे (0) और केवेम हॉज (3) के विकेट भी चटकाए। इनके अलावा किर्क मैकेंजी (26) को ग्रीन ने और जस्टिन ग्रीव्स (24) को लियोन ने आउट किया।