ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका: एडम जैम्पा ने विश्व कप में किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 14वें मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ श्रीलंका क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 209 रन बनाकर ही सिमट गई। श्रीलंकाई टीम को सस्ते में समेटने में ऑस्ट्रेलिया के लेग ब्रेक गेंदबाज एडम जैम्पा का अहम योगदान दिया, जिन्होंने 4 विकेट लिए। इकाना स्टेडियम में जैम्पा की फिरकी के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए। आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा जैम्पा का प्रदर्शन
जैम्पा ने विपक्षी कप्तान कुसल मेंडिस (9) को पारी के 28वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट किया। अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर ही उन्होंने सदीरा समरविक्रमा (8) का विकेट चटका दिया। इसके बाद जैम्पा ने चमिका करुणारत्ने (2) और महेश तीक्षणा (0) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने अपने 4 में से 3 विकेट LBW के जरिए लिए। जैम्पा ने अपने 8 ओवर में 47 रन दिए। इस बीच उनका 1 ओवर मेडन भी रहा।
जैम्पा ने विश्व कप में किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
यह जैम्पा का विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन (4/47) हो गया है। यह पहला मौका है, जब उन्होंने इस टूर्नामेंट में 4 विकेट लिया है। 31 वर्षीय इस गेंदबाज ने विश्व कप में कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें 40.60 की औसत और 6.88 की इकॉनमी रेट के साथ 10 विकेट लिए हैं। इससे पहले जैम्पा ने 2019 में खेले गए संस्करण में कुल 5 विकेट चटकाए थे।
श्रीलंका के खिलाफ जैम्पा के प्रदर्शन पर एक नजर
श्रीलंका के खिलाफ जैम्पा ने 6 वनडे खेले, जिसमें 18.00 की औसत और 4.77 की इकॉनमी रेट के साथ 13 विकेट लिए। यह श्रीलंका के विरुद्ध भी उनका सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन हो गया है।
जैम्पा ने 10वीं बार वनडे में लिए कम से कम 4 विकेट
यह जैम्पा ने अपने वनडे करियर में 10वीं बार कम से कम 4 विकेट लिए हैं। वह शेन वॉर्न के बाद (13 बार) दूसरे सबसे ज्यादा बार 4 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर हैं। जैम्पा ने अपने वनडे करियर में अब तक 88 मैचों में 29.22 की औसत और 5.56 की इकॉनमी रेट के साथ 147 विकेट लिए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 35 रन देते हुए 5 विकेट लेना रहा है।
न्यूजबाइट्स प्लस
जैम्पा विश्व कप के मैच में 4 विकेट लेने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर बन गए हैं। ब्रैड हॉग (4/27) और वार्न (4/29) उनसे पहले ऐसा कर चुके हैं। विशेष रूप से किसी भी ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने विश्व कप में 5 विकेट नहीं लिए हैं।