LOADING...
WTC फाइनल: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन 
WTC का फाइनल मुकाबला 2 मजबूत टीमों के बीच है (तस्वीर: एक्स/@JayShah)

WTC फाइनल: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन 

Jun 11, 2025
02:35 pm

क्या है खबर?

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तीसरे चक्र के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम बुधवार से आमने-सामने हो रही हैं। तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। दक्षिण अफ्रीका ने अंक तालिका में शीर्ष पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया था। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे स्थान पर रहते हुए लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई थी। आइए प्लेइंग इलेवन और अन्य महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानते हैं।

प्लेइंग इलेवन

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: तेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंगम, काइल वेरिन, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी। ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड। ऑस्ट्रेलिया ने 3 टेस्ट मैच खेलने वाले वेबस्टर को मौका दिया है। दक्षिण अफ्रीका ने अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है।

पिच 

ऐसा रहेगा पिच का मिजाज 

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिलती है। यहां पर स्पिन गेंदबाजों की तुलना में तेज गेंदबाजों को ज्यादा फायदा पहुंचता है। शुरुआती दोनों दिन पिच से उछाल मिलने के चलते बल्लेबाजों को थोड़ा संभलकर खेलना होगा, जल्दबाजी भारी पड़ सकती है। स्टीव स्मिथ के अनुसार पिच सूखी है जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, स्पिन गेंदबाजी अहम भूमिका निभाएगी। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 300 रनों से अधिक है।

हेड-टू-हेड

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी 

अब तक दोनों टीमों की भिड़ंत में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है। टेस्ट क्रिकेट में अब तक ये दोनों टीमें कुल 101 मैचों में आमने-सामने हुई है, जिसमें से 54 टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं, जबकि 26 टेस्ट प्रोटियाज टीम ने अपने नाम किए हैं। इस बीच 21 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। तटस्थ मैदानों पर दोनों टीमें 3 मैचों में आपस में भिड़ी हैं, जिसमें से 2 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज (ड्रॉ-1) की है।

जानकारी

ऐसा रहेगा मौसम 

लॉर्ड्स (लंदन) में फाइनल के सभी पांचों दिन बारिश हो सकती है। मैच के दिनों में अधिकतम 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक जा सकता है। दूसरे दिन 42 प्रतिशत, तीसरे दिन 60 प्रतिशत और चौथे दिन 55 प्रतिशत बारिश हो सकती है।