ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका की टीमें सोमवार 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में आमने-सामने होंगी। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच को जीतकर कंगारू टीम सीरीज में अजेय बढ़त बनाना चाहेगी, वहीं दूसरी ओर प्रोटियाज का पूरा जोर बराबरी हासिल करने पर होगा। ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिसबेन के गाबा में खेला गया पहला टेस्ट मैच छह विकेट से जीता था। आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
ये हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की संभावित एकादश
ऑस्ट्रेलिया की ओर से अपनी एकादश में बदलाव करने की संभावना न के बराबर है। कंगारू टीम काफी संतुलित है और खेल के हर क्षेत्र में बेहतर कर रही है। पहले टेस्ट में उसके गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों पर दबाव बनाते हुए दो दिन में दो बार ऑलआउट कर दिया था। संभावित एकादश: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड।
पहला टेस्ट दो दिन में हार गया था दक्षिण अफ्रीका
टी-20 विश्व कप के बाद दक्षिण अफ्रीका की यह पहली सीरीज है। पहले टेस्ट में उसका अनुभव काफी खराब रहा था, हालांकि टीम की हार से ज्यादा सवाल गाबा की पिच को लेकर उठे थे। बाद में ICC ने भी माना की गाबा की पिच 'औसत से नीचे' थी। संभावित एकादश: डीन एल्गर (कप्तान), सारेल एरवी, रासी वैन डेर डूसेन/थ्यूनिस डी ब्रुइन, तेम्बा बावुमा, खाया जोंडो, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को येन्सेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया और लुंगी एनगिडी।
ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैचों के आंकड़े
टेस्ट क्रिकेट में अब तक दोनों टीमों के बीच 99 बार आमना-सामना हुआ है। इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 53 और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने 26 मैच जीते हैं, वहीं 20 मैच ड्रॉ रहे। दोनों के बीच पिछले पांच टेस्ट मैचों में से दो प्रोटियाज ने जीते हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया तीन मैच जीतने में कामयाब रहा है। वैसे दोनों ही टीमें टक्कर की हैं और इस मैच में एक रोचक मुकाबला होने की उम्मीद है।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
वार्नर और एल्गर ने साल 2006 में अंडर-19 विश्व कप से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। दोनों ही इतिहास रचने के करीब हैं। वार्नर 8,000 टेस्ट रन से 78 रन दूर हैं, इस लैंडमार्क तक पहुंचने वाले वे आठवें ऑस्ट्रेलियाई होंगे। एल्गर को 5,000 टेस्ट रन तक पहुंचने के लिए 24 रनों की दरकार है। वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले आठवें दक्षिण अफ्रीकी होंगे। उस्मान ख्वाजा को 4,000 टेस्ट रन पूरे करने के लिए 34 रन चाहिए।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: एलेक्स केरी। बल्लेबाज: डेविड वार्नर, डीन एल्गर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन (कप्तान)। ऑलराउंडर: केशव महाराज। गेंदबाज: मिचेल स्टार्क (उपकप्तान), पैट कमिंस, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला यह मैच 26 दिसंबर (सोमवार) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार तड़के 5:00 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।