Page Loader
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान: उस्मान ख्वाजा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 7,000 रन पूरे, जानिए उनके आंकड़े
उस्मान ख्वाजा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 7,000 रन पूरे (तस्वीर: एक्स/@Uz_Khawaja)

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान: उस्मान ख्वाजा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 7,000 रन पूरे, जानिए उनके आंकड़े

Jan 04, 2024
01:28 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट की पहली पारी में कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 4 चौकों की मदद से 143 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 32.87 की रही। मुकाबले में 28 रन बनाते ही उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 7,000 रन पूरे हुए। वह इस उपलब्धि (7,019) को हासिल करने वाले 21वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने हैं।

आंकड़े

रिकी पोंटिंग ने बनाए सर्वाधिक रन

ऑस्ट्रेलिया की ओर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने 559 मैच की 667 पारियों में 27,368 रन बनाए थे। सूची में दूसरे नंबर पर डेविड वार्नर (18,555), तीसरे पर स्टीव वॉ (18,496), चौथे पर एलन बॉर्डर (17,698) और 5वें पर माइकल क्लार्क (17,112) हैं। साथ ही छठे पर मार्क वॉ (16,529), 7वें पर स्टीव स्मिथ (15,913), 8वें पर एडम गिलक्रिस्ट (15,437), 9वें पर मैथ्यू हेडन (15,064) और 10वें पर डेविड बून (13,386) हैं।

प्रदर्शन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ख्वाजा का प्रदर्शन 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ख्वाजा के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 69 टेस्ट की 122 पारियों में 47.06 की औसत से 5,224 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक खेले 40 वनडे की 39 पारियों में 1,554 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 12 अर्धशतक और 2 शतक भी लगाए हैं। इसके अलावा 9 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 241 रन हैं। इस दौरान उन्होंने 1 अर्धशतक लगाया है। उनका सर्वाधिक स्कोर 58 रन है।