
तीसरा टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 313 पर सिमटी पाकिस्तानी की पहली पारी, ऐसा रहा पहला दिन
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।
इसके चलते पाकिस्तान की टीम 77.1 ओवर में 313 रन बनाकर ढेर हो गई।
दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 ओवर बिना किसी नुकसान के 6 रन बना लिए थे। उस समय उस्माना ख्वाजा (0*) और डेविड वार्नर (6*) रन बनाकर क्रीज पर थे।
आइए पहले दिन के खेल पर नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
कैसा रहा पहले दिन का खेल?
पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
उनका फैसला गलत साबित हुआ और टीम ने 47 रन के कुल स्कोर पर ही अब्दुल्ला शफीक (0), सईम अयूब (0), बाबर आजम (26) और सउद शकील (5) के विकेट गंवा दिए।
उसके बाद मसूद (35), मोहम्मद रिजवान (88), आघा सलमान (53) और अमेर जमाल (88) ने अर्धशतकीय पारी खेल स्कोर को 300 के पार पहुंचाया।
कंगारू टीम से पैट कमिंस ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए।
बल्लेबाजी
रिजवान ने जड़ा 9वां टेस्ट अर्धशतक
विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान ने संकट में फंसी पाकिस्तान टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेलकर संकटमोचन का काम किया।
यह उनके टेस्ट करियर का 9वां अर्धशतक रहा। उन्होंने पहले कप्तान मसूद (35) के साथ 49 रन और और फिर आघा सलमान के साथ 94 रन की अहम साझेदारी निभाई। इससे टीम को मजबूती मिली।
रिजवान 103 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 88 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने।
उपलब्धि
रिजवान ने विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में पूरे किए 1,500 टेस्ट रन
अपनी 88 रन की पारी के दौरान 63वां रन बनाते ही रिजवान ने विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में अपने 1,500 टेस्ट रन पूरे कर लिए।
उन्होंने अपने करियर में विकेटकीपर के रूप में 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 22 पारियों में 49.76 की औसत और 53.47 की स्ट्राइक रट से 1,525 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 8 अर्धशतक जड़े हैं।
बल्लेबाज के रूप में उन्होंने 2 टेस्ट में 63 रन बनाए हैं।
जानकारी
रिजवान ने SENA देशों में बतौर एशियन विकेटकीपर हासिल की यह उपलब्धि
रिजवान SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में बतौर एशियन विकेटकीपर से तीसरे सर्वाधिक 50+ स्कोर (7) करने वाले बल्लेबाज बन गए। फारुख इंजीनियर ने भी 7 बार ऐसा किया था। महेंद्र सिंह धोनी (13) पहले और ऋषभ पंत (8) दूसरे नंबर पर हैं।
अर्धशतक
सलमान ने लगाया छठा टेस्ट अर्धशतक
पाकिस्तान टीम के ऑलराउंडर सलमान ने महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेलकर लड़खड़ाई टीम को सहारा दिया।
उन्होंने 8 चौकों की बदौलत 67 गेंदों पर 53 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 79.10 की रही। यह उनके टेस्ट करियर का छठा अर्धशतक है। इस प्रारूप में उन्होंने 2 शतक भी लगाए हैं।
सलमान ने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भी 70 गेंदों पर 50 रन की अहम पारी खेली थी। ऐसे में यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है।
उपलब्धि
जमाल ने जड़ा पहला टेस्ट अर्धशतक
पाकिस्तान की ओर से ऑलराउंडर जमाल ने निचले क्रम में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली और टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाने में मदद की।
उन्होंने पारी में 84.54 की शानदार स्ट्राइक रेट से 97 गेंदों पर 82 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के भी जड़े।
यह जमाल के टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक है। उन्होंने आखिरी विकेट के लिए मीर हमजा के साथ मिलकर 86 रन जोड़े।
गेंदबाजी
कमिंस ने लगातार तीसरी पारी में झटका 5 विकेट हॉल
कमिंस ने पारी में 18 ओवर गेंदबाजी की और 1 मेडन ओवर के साथ 61 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए।
उन्होंने बाबर (26), शकील (5), रिजवान (88), साजिद खान (15) और हसन अली (0) को पवेलियन की राह दिखाई।
यह उनका लगातार तीसरा और टेस्ट करियर का 12वां 5 विकेट हॉल रहा है।
उन्होंने दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में भी 5-5 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।