ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान: टेस्ट में एक-दूसरे के खिलाफ कैसे हैं दोनों टीमों के आंकड़े?
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 14 दिसंबर से शुरू होने वाली 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मेजबानी करने के लिए तैयार है।
सीरीज के तीन टेस्ट मैच क्रमशः पर्थ, मेलबर्न और सिडनी में आयोजित किए जाएंगे।
दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान ने वर्ष 1995 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में कोई भी टेस्ट मैच नहीं जीता है।
सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर सिडनी टेस्ट के बाद इस प्रारूप से संन्यास ले लेंगे।
आइस अहम आकड़ों को जानते हैं।
हेड-टू-हेड
दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड टेस्ट आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच अब तक 69 टेस्ट क्रिकेट मैच खेले गए हैं, इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 34 जीते हैं।
पाकिस्तान ने इस दौरान 15 मैचों में जीत हासिल की हैं, जबकि 20 मैच ड्रा रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर पाकिस्तान ने 37 में से केवल 4 टेस्ट जीते हैं और 26 हारे हैं। इस बीच 7 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए।
पाकिस्तान ने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज अक्टूबर, 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही जीती थी।
जानकारी
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 9 टेस्ट सीरीज जीती
टेस्ट इतिहास में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान से केवल 1 घरेलू सीरीज हारी है। पाकिस्तान ने 1972/73 में 3 मैचों की श्रृंखला में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 3-0 से हराया था। 1981 से 2019 तक ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 9 टेस्ट सीरीज जीती थी।
टीमें
टेस्ट सीरीज के लिए दोनों दल
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, लांस मॉरिस, स्कॉट बोलैंड, मिचेल स्टार्क।
पाकिस्तान: शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन अली, इमाम उल हक, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सऊद शकील और शाहीन शाह अफरीदी।
रिपोर्ट
क्या वार्नर पाकिस्तान के खिलाफ अपना ठोस प्रदर्शन बरकरार रखेंगे?
वार्नर की यह अंतिम टेस्ट सीरीज होगी इसलिए उनका पूरा ध्यान इसे यादगार बनाने पर होगा।
वह घरेलू टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ 100 से अधिक का औसत बनाने वाले एकमात्र ऑस्ट्रेलियाई हैं। (कम से कम 5 मैच)।
घरेलू मैदान पर उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों में 140.83 की औसत से 845 रन (4 शतक, 1 अर्धशतक) बनाए हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ वार्नर के 335* रन किसी ऑस्ट्रेलियाई द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर है।
रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी बना सकते हैं ये रिकॉर्ड
पर्थ में वार्नर अपनी 200वीं टेस्ट पारी खेलेंगे। उनके वर्तमान में 199 पारियों में 44.43 की औसत से 8,487 रन हैं।
स्मिथ टेस्ट शतकों के मामले में स्टीव वॉ की बराबरी कर सकते हैं। उनके पास वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के लिए संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक शतक (32) हैं।
स्पिनर लियोन 500 टेस्ट विकेट पूरे करने से 4 कदम दूर हैं। ट्रेविस हेड टेस्ट क्रिकेट में 3,000 रन पूरे करने से सिर्फ 96 रन ही दूर हैं।
रिपोर्ट
पाकिस्तान के खिलाड़ी बना सकते हैं ये रिकॉर्ड
बाबर पर्थ में अपना 50वां टेस्ट मैच खेलेंगे। वह 4,000 रन के आंकड़े (3,772) के करीब भी पहुंच रहे हैं।
रिजवान (1,432) और इमाम (1,474) दोनों 1,500 टेस्ट रन पूरे करने के करीब हैं। शकील इस प्रारूप में 1,000 रन पूरे करने से सिर्फ 125 रन दूर हैं।
स्पिनर नोमान को 50 टेस्ट विकेट तक पहुंचने के लिए 3 विकेट और चाहिए। शाहीन (105) विकेट के मामले में मोहम्मद आसिफ (106) और मोहम्मद आमिर (119) से आगे निकल सकते हैं।