Page Loader
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान: शान मसूद ने जड़ा टेस्ट करियर का 8वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
शान मसूद ने जड़ा अर्धशतक (तस्वीर: एक्स/@TheRealPCB)

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान: शान मसूद ने जड़ा टेस्ट करियर का 8वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े

Dec 27, 2023
01:08 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान शान मसूद ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 76 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 71.05 की रही। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का भी लगाया। यह मसूद के टेस्ट करियर का 8वां अर्धशतक है। इसके अलावा, वह टेस्ट में अब तक 4 शानदार शतक भी लगा चुके हैं।

प्रदर्शन

टेस्ट में मसूद के आंकड़े

सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मसूद बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे। उन्होंने पहली पारी में 43 गेंदों पर 30 रन और दूसरी पारी में 11 गेंदों पर सिर्फ 2 रन बनाए। मसूद ने अक्टूबर, 2013 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। उन्होंने अब तक खेले 32 टेस्ट की 59 पारियों में 1,683 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 28.53 की और स्ट्राइक रेट 48.71 की रही है।

प्रदर्शन

मुकाबले का हाल

मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम ने पहली पारी में 318 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन ने 63 रन बनाए। उनके अलावा उस्मान ख्वाजा ने 42 और मिचेल मार्श ने 41 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से आमेर जमाल ने 3 और शाहीन अफरीदी, मीर हमजा, हसन अली ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में पाकिस्तान ने पहली पारी में स्टंप तक 6 विकेट खोकर 194 रन बनाए। अब्दुल्ला शफीक ने सर्वाधिक 62 रन बनाए।