नाथन लियोन ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 500 विकेट, ऐसा करने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बने
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन ने उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 500 विकेट पूरे किए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस आंकडे तक पहुंचने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। पाकिस्तान की दूसरी पारी में अपना पहला विकेट लेते ही उन्होंने ये उपलब्धि हासिल कर ली। आइए उनके टेस्ट करियर और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
इस क्लब में शामिल हुए लियोन
ऑस्ट्रेलिया में लियोन से पहले 500 टेस्ट विकेट सिर्फ शेन वॉर्न (708) और ग्लेन मैक्ग्रा (563) ने लिए हुए हैं। वह विश्व क्रिकेट के 8वें ऐसे गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने खेल के सबसे बड़े प्रारूप में 500 विकेट अपने नाम किए हैं। बता दें कि मुथैया मुरलीधरन (800), जेम्स एंडरसन (690), अनिल कुंबले (619), स्टुअर्ट ब्रॉड (604), और कर्टनी वॉल्श (519) यह उपलब्धि हासिल करने वाले अन्य खिलाड़ी हैं।
लियोन के नाम दर्ज है खास उपलब्धि
इस साल की शुरुआत में लियोन लगातार 100 टेस्ट खेलने वाले पहले विशेषज्ञ गेंदबाज बने थे। ओवरऑल वह एलन बॉर्डर (153 टेस्ट) और मार्क वॉ (107) के बाद ऐसा करने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बने थे। इस सूची में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक (159) पहले नंबर पर हैं। लगातार 100 टेस्ट खेलने के बाद लियोन पिंडली की चोट के चलते एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट के बाद सीरीज से बाहर हो गए थे।
एशेज में 100 से अधिक विकेट ले चुके हैं लियोन
लियोन उन 20 गेंदबाजों में शुमार हैं, जिन्होंने एशेज सीरीज में 100 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। उन्होंने इस प्रतिष्ठित सीरीज में 30 मैचों में 29.41 की औसत से 110 विकेट लिए हैं। इस बीच वह 2 बार 5 विकेट हॉल लेने में भी कामयाब रहे। सक्रिय गेंदबाजों में केवल स्टुअर्ट ब्रॉड (153) और जेम्स एंडरसन (117) के पास उनसे अधिक एशेज विकेट हैं। वर्तमान आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में मिचेल स्टार्क (97) उनसे पीछे हैं।
WTC का खिताब जिताने में लियोन की रही थी अहम भूमिका
ऑस्ट्रेलिया के WTC 2021-23 विजेता बनने में स्पिनर लियोन का बहुत बड़ा हाथ रहा। यह अनुभवी खिलाड़ी इस चरण में सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज भी रहा। लियोन ने इस चरण में 20 मैचों में 26.12 की औसत और 2.58 की इकॉनमी रटे से 88 विकेट लिए। इस दौरान वह पांच बार 5 विकेट हॉल और 1 बार मैच में 10 विकेट लेने में कामयाब रहे। इस बीच पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 8/64 का रहा।