ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान: मिचेल स्टार्क ने टेस्ट में 19वीं बार झटके 4 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का कहर देखने को मिला।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में स्टार्क ने 4.10 की इकॉनमी से 13.2 ओवर में 55 रन देकर 4 सफलताएं हासिल कीं।
उन्होंने अब्दुल्ला शफीक (4), सऊद शकील (24), आगा सलमान (50) और मीर हमजा (0) का विकेट चटकाया। पहली पारी में स्टार्क को कोई विकेट नहीं मिला था।
प्रदर्शन
पहले टेस्ट में लिए थे 5 विकेट
सीरीज के पहले टेस्ट में स्टार्क ने 5 विकेट चटकाए थे। उन्हें पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 3 सफलताएं मिली थीं।
स्टार्क ने अपने करियर में अब तक खेले 84 टेस्ट की 160 पारियों में 342 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 3.39 की रही।
वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट में 5वें सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनसे पहले शेन वॉर्न (708), ग्लेन मैकग्राथ (563), नाथन लियोन (505) और डेनिस लिली (355) हैं।
मुकाबला
पैट कमिंस ने चटकाए 10 विकेट
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में मार्नस लाबुशेन (63) के अर्धशतक की बदौलत 318 रन बनाए।
जवाब में शान मसूद के अर्धशतक की मदद से पाकिस्तान पहली पारी में 264 रन पर सिमट गई। पैट कमिंस ने 5 और नाथन लियोन ने 4 विकेट झटके।
कंगारू टीम ने स्टीव स्मिथ (50), एलेक्स कैरी (53) और मिचेल मार्श (96) के अर्धशतक से दूसरी पारी में 262 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान टीम 237 रन ही बना पाई। कमिंस ने 5 विकेट लिए।