Page Loader
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान: मिचेल मार्श ने जड़ा 8वां टेस्ट अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
मिचेल मार्श ने पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा अर्धशतक (तस्वीर: एक्स/@ICC)

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान: मिचेल मार्श ने जड़ा 8वां टेस्ट अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े

Jan 05, 2024
01:54 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन कंगारू टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर का 8वां और पाकिस्तान के खिलाफ 5वां अर्धशतक रहा। उन्होंने मार्नस लाबुशेन (60) के आउट के बाद एलेक्स केरी (38) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए टीम को मुश्किल से उबारा। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

पारी

ऐसी रही मार्श की पारी

पाकिस्तान के गेंदबाजों की दमदार गेंदबाजी के चलते एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 205/5 हो गया था। ऐसी स्थिति में मार्श ने 113 गेंदों में 6 चौकाें की मदद से 54 रन की साहसिक पारी खेलते हुए टीम को मुश्किल से बाहर निकाला। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 47.79 की रही, जो कि उनकी बल्लेबाजी के स्वभाव के विपरीत है। उन्होंने केरी के साथ 84 रन की अहम साझेदारी कर स्कोर को 300 के करीब पहुंचाया।

सीरीज

मार्श के लिए बेहतर गुजर रही है यह सीरीज 

मार्श के लिए यह सीरीज काफी बेहतर गुजर रही है। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में उन्होंने 90 रन की पारी खेली थी, लेकिन वह 10 रन से शतक से चूक गए थे। दूसरी पारी में भी उन्होंने 68 गेंद में 63 रन बनाए थे। इसी तरह दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 41 रन और दूसरी पारी में 96 रन की अहम पारी खेली थी। इस बार भी वह 3 रन से शतक से चूक गए थे।

करियर

कैसा रहा है मार्श का टेस्ट करियर?

मार्श ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ साल 2014 में खेला था। उन्होंने 38 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 66 पारियों में 31.42 की औसत से 1,854 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 3 शतक और 8 अर्धशतक निकले हैं। वह 8 बार अपने टेस्ट करियर में नाबाद भी रहे हैं। मार्श का टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 181 रन रहा है। इस खिलाड़ी ने 63 पारियों में 47 विकेट भी झटके हैं।