ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान: मार्नस लाबुशेन के घरेलू टेस्ट में 2,500 रन पूरे, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप तक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का स्कोर 116/2 रहा।
स्टीव स्मिथ 6 रन और मार्नस लाबुशेन 66 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 23 रन बनाकर नाबाद हैं।
सिडनी में खेले जा रहे मुकाबले में 18 रन बनाते ही लाबुशेन ने एक खास उपलब्धि अपने नाम की।
उनके अब टेस्ट में घरेलू मैदान पर 2,500 रन पूरे हो गए हैं। उन्होंने 25वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की।
आंकड़े
रिकी पोंटिंग ने बनाए सर्वाधिक टेस्ट रन
लाबुशेन टेस्ट में घर पर 2,500 से ज्यादा रन बनाने वाले 23वें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने हैं।
इस सूची में शीर्ष पर रिकी पोंटिंग (7,578), दूसरे पर एलन बॉर्डर (5,743), तीसरे पर स्टीव वॉ (5,710), चौथे पर डेविड वार्नर (5,381) और 5वें पर मैथ्यू हेडन (5,210) हैं।
साथ ही छठे पायदान पर माइकल क्लार्क (4,654), 7वें पर स्टीव स्मिथ (4,545), 8वें पर डेविड बून (4,541), 9वें पर ग्रेग चैपल (4,515) और 10वें पर जस्टिन लैंगर (4,428) हैं।
प्रदर्शन
टेस्ट में लाबुशेन का प्रदर्शन
टेस्ट में लाबुशेन के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 46 मैच की 81 पारियों में 3,897 रन बनाए हैं।
इस दौरान उनकी औसत 51.96 की और स्ट्राइक रेट 52.53 की रही है। टेस्ट में वह अब तक 17 अर्धशतक के साथ-साथ 11 शतक भी लगा चुके हैं।
टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 215 रन है। लाबुशेन ने अक्टूबर, 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ ही दुबई में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी।