ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान: हारिस रऊफ विश्व कप में सर्वाधिक रन लुटाने वाले दूसरे पाकिस्तानी गेंदबाज बने
वनडे विश्व कप 2023 के 18वें मुकाबले में शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 8 ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान हारिस ने 10.40 की इकॉनमी से 83 रन लुटा दिए और उनके खाते में 3 विकेट आए। वह विश्व कप में दूसरे सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए हैं। इस सूची में शीर्ष पर हसन अली (84 रन बनाम भारत, विश्व कप 2019) हैं।
मुकाबले में अन्य गेंदबाजों का प्रदर्शन
मुकाबले में अन्य गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो इफ्तिखार अहमद (8 ओवर, 37 रन) को छोड़कर सभी महंगे साबित हुए। शादाब खान की जगह आए उसामा मीर ने 9 ओवर में 1 विकेट लेते हुए 82 रन लुटाए। मुहम्मद नवाज ने अपने 7 ओवर में 43 रन दिए। शाहीन शाह अफरीदी ने 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट लिए। साथ ही हसन अली ने 8 ओवर में 57 रन दिए और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हारिस का प्रदर्शन
30 अक्टूबर, 2020 को जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले हारिस ने अब तक 32 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 32 पारियों में उन्होंने 29.95 की औसत और 5.88 की इकॉनमी से 61 विकेट झटके हैं। इसके अलावा उन्होंने 1 टेस्ट में 1 विकेट लिया है। इसके साथ ही 62 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 60 पारियों में उन्होंने 21.7 की औसत और 8.04 की इकॉनमी से 83 विकेट झटके हैं। 4/17 इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।