टेस्ट क्रिकेट: बाबर आजम का खराब फॉर्म, इस साल 20 की औसत से बना रहे रन
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम टेस्ट क्रिकेट में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज की पहली 3 पारियों में वह 1 भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाए हैं। साल 2023 में तो उनके बल्ले से 1 भी शतक या अर्धशतक नहीं निकला है। उनके खराब फॉर्म के कारण पाकिस्तान टीम का मध्यक्रम भी काफी प्रभावित हो रहा है। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाए बाबर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बाबर से पाकिस्तान को काफी उम्मीद थी। हालांकि, वह इसके अनुसार अब तक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। पहले टेस्ट की पहली पारी में यह खिलाड़ी 21 रन बनाने के बाद आउट हो गया। दूसरी पारी में भी सिर्फ 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में जब उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद थी तो वह सिर्फ 7 गेंद में 1 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बन गए।
9 पारियों में 1 भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं बाबर
बाबर ने पिछले 9 टेस्ट पारियों में 1, 14, 21, 39, 24, 13, 27, 24 और 14 के स्कोर बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 भी शतक या अर्धशतक नहीं निकला है। बाबर ने आखिरी बड़ी पारी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली थी। कराची में खेले गए इस टेस्ट मैच में बाबर ने 161 रन बनाए थे। उसके बाद पाकिस्तान टीम श्रीलंका में खेलने गई थी। वहां भी बाबर कुछ खास नहीं कर पाए थे।
साल 2023 में सिर्फ 20 की औसत से रन बना रहे बाबर
साल 2023 में बाबर ने 5 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 8 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 163 रन निकले हैं। उनकी औसत सिर्फ 20.37 की रही है। उनके बल्ले से इस साल एक भी शतक या अर्धशतक नहीं निकला है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर इस साल सिर्फ 39 रन रहा है। साल 2022 में बाबर का टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म कमाल का रहा था। उन्होंने 9 मैचों की 17 पारियों में 69.64 की औसत से 1,184 रन बनाए थे।
बाबर के टेस्ट करियर पर एक नजर
बाबर ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला मैच साल 2016 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 50 मुकाबले खेले हैं। इसकी 90 पारियों में उन्होंने 47.00 की औसत से 3,807 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 9 शतक और 26 अर्धशतक निकला है। बाबर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर टेस्ट क्रिकेट में 196 रन रहा है। वह 9 बार क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में नाबाद भी रहे हैं।