
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान: आघा सलमान ने जड़ा 5वां टेस्ट अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर आघा सलमान ने अर्धशतक लगाया।
हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। सलमान ने 71.43 की स्ट्राइक रेट से 70 गेंदों पर 50 रन बनाए।
अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके जड़े। यह सलमान के टेस्ट करियर का 5वां अर्धशतक है।
इसके अलावा उन्होंने 2 शतक भी जड़े हैं। पाकिस्तान यह मैच 79 रन से हारकर सीरीज गंवा दी।
प्रदर्शन
टेस्ट में सलमान के आंकड़े
सलमान ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 5 रन बनाए थे। पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 28* और दूसरी पारी में 5 रन बनाए थे।
टेस्ट में सलमान के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 11 मैच में 756 रन बनाए। इस दौरान उनकी औसत 44.47 की रही है। टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर 132* रन है।
इसके अलावा सलमान ने 17 पारियों में 10 विकेट चटकाए हैं। 3/75 एक पारी में उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े हैं।
मुकाबला
मुकाबले का हाल
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में मार्नस लाबुशेन (63) के अर्धशतक की मदद से सभी विकेट खोकर 318 रन बनाए।
जवाब में मसूद के अर्धशतक की बदौलत पाकिस्तान टीम पहली पारी में 264 रन पर सिमट गई। पैट कमिंस ने 5 और नाथन लियोन ने 4 विकेट झटके।
कंगारू टीम ने स्टीव स्मिथ (50), एलेक्स कैरी (53) और मिचेल मार्श (96) के अर्धशतक से दूसरी पारी में 262 रन बनाए।
जवाब में पाकिस्तान टीम 237 रन ही बना पाई।