ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान: एडम जैम्पा के वनडे करियर में 150 विकेट पूरे, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज एडम जैम्पा ने अपने वनडे करियर के 150 विकेट पूरे कर लिए हैं।
उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 के 18वें मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ यह आंकड़ा छूआ है।
पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (46) उनके 150वां शिकार बने हैं। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे में 150 विकेट लेने वाले 11वें गेंदबाज हैं।
आइए 50 ओवर प्रारूप में जैम्पा के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
जैम्पा ने चटकाए 4 विकेट
मैच में जैम्पा ने बाबर आजम (18) को कप्तान कमिंस के हाथों कैच आउट कराकर अपने विकेटों का खाता खोला।
उसके बाद उन्होंने इफ्तिखार अहमद (26) को LBW आउट किया और फिर रिजवान को भी LBW आउट कर अपने 150 विकेट पूरे कर लिए।
जैम्पा इसके बाद भी नहीं रुके और उन्होंने मोहम्मद नवाज (14) को जोश इंग्लिश के हाथों कैच आउट कराया।
उन्होंने 10 ओवर में 5.30 की इकॉनमी से 53 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
उपलब्धि
इस सूची में शामिल हुए जैम्पा
जैम्पा वनडे प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया की ओर से 11वें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
इस सूची में शीर्ष पर ग्लेन मैक्ग्राथ और ब्रेट ली हैं। दोनों ने 380-380 विकेट लिए थे।
उनके बाद दूसरे नंबर पर शेन वॉर्न (291), तीसरे पर मिचेल जॉनसन (239), चौथे पर मिचेल स्टार्क (225) और 5वें पर क्रेग मैक्डरमोट (203), छठे पर स्टीव वॉ (195), 7वें पर नाथन ब्रेकन (174), 8वें पर शेन वॉटसन (168) और 9वें पर ब्रेड होज (156) हैं।
प्रदर्शन
कैसा रहा है जैम्पा का वनडे करियर?
जैम्पा ने 2016 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी।
उन्होंने अब तक के अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर में 89 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 28.81 की औसत और 5.56 की इकॉनामी से कुल 151 विकेट लिए हैं।
इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ (5/35) आया है। वह अपने वनडे करियर में 9 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं।
सबसे ज्यादा
जैम्पा ने भारत के खिलाफ झटके हैं सर्वाधिक वनडे विकेट
जैम्पा ने अपने वनडे करियर में सर्वाधिक विकेट भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ ही झटके हैं।
उन्होंने भारत के खिलाफ अब तक 34 विकेट लिए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 22 मैचों में 32.20 की औसत और 5.67 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है।
इसी तरह उन्होंने भारतीय सरजमीं पर कुल 36 विकेट झटके हैं। उन्होंने भारत में पहला वनडे साल 2017 में खेला था। जैम्पा की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 4/45 की रही है।