ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक ने लगाया टेस्ट करियर का 5वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने उम्दा प्रदर्शन किया।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर उन्होंने 56.88 की स्ट्राइक रेट से 109 गेंदों पर 62 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में शफीक ने 5 चौके भी जड़े।
यह उनके टेस्ट करियर का 5वां अर्धशतक है। इसके अलावा इस प्रारूप में उन्होंने 4 शतक भी लगाए हैं।
प्रदर्शन
पहले टेस्ट में बनाए थे 50 रन
पर्थ स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में शफीक का प्रदर्शन औसत रहा था।
उन्होंने पहली पारी में 6 चौकों की मदद से 121 गेंदों पर 42 रन बनाए थे। दूसरी पारी में उनके बल्ले से सिर्फ 2 रन निकले थे।
शफीक ने अब तक खेले 16 टेस्ट की 29 पारियों में 49.11 की औसत और 44.20 की स्ट्राइक रेट से 1,326 रन बनाए हैं।
उन्होंने दिसंबर 2021 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था।
मुकाबला
मुकाबले का हाल
मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम ने पहली पारी में 318 रन बनाए।
मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए। उनके अलावा उस्मान ख्वाजा ने 42 और मिचेल मार्श ने 41 रन की पारी खेली।
पाकिस्तान की ओर से आमेर जमाल ने 3 और शाहीन अफरीदी, मीर हमजा, हसन अली ने 2-2 विकेट लिए। पाकिस्तान ने 151 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए हैं। शान मसूद (54) ने भी अर्धशतक लगाया।