Page Loader
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक ने खेली वनडे करियर की दूसरी सर्वश्रेष्ठ पारी, जानिए उनके आंकड़े 
अब्दुल्ला शफीक ने लगाया अर्धशतक (तस्वीर: एक्स/@cricketpakcompk)

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक ने खेली वनडे करियर की दूसरी सर्वश्रेष्ठ पारी, जानिए उनके आंकड़े 

Oct 20, 2023
08:36 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 18वें मुकाबले में शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर की दूसरी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। शफीक ने 104.92 की स्ट्राइक रेट से 61 गेंदों पर 64 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के भी लगाए। यह शफीक के वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक है। इसके अलावा इस प्रारूप में उन्होंने 1 शतक भी लगाया है।

प्रदर्शन

पाकिस्तान की सधी हुई शुरुआत

368 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को सधी हुई शुरुआत मिली। सलामी बल्लेबाज शफीक और इमाम उल हक के बीच पहले विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी हुई। 22वें ओवर की पहली गेंद पर मार्कस स्टोइनिस ने शफीक को मैक्सवेल के हाथों कैच आउट कराया। टूर्नामेंट में शफीक के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 103 गेंदों पर 113 रन और भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 24 गेंदों पर 20 रन बनाए थे।

प्रदर्शन

शफीक के वनडे करियर पर एक नजर 

शफीक ने 21 अगस्त, 2022 को नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने 7 वनडे में 39.57 की औसत और 92.64 की स्ट्राइक रेट से 277 रन बनाए हैं। उन्होंने 14 टेस्ट की 26 पारियों में 1,220 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 50.83 की और स्ट्राइक रेट 44.13 की रही है। इसके अलावा 6 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 64 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 41* रन है।