ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान: आमेर जमाल ने पारी में लिए 6 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आमेर जमाल ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना कमाल का फॉर्म जारी रखा है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जमाल ने सिडनी टेस्ट के दौरान 6 विकेट चटकाए, जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम अपनी पहली पारी में 299 रन ही बना सकी। अपने टेस्ट करियर का सिर्फ तीसरा मैच खेल रहे जमाल का यह दूसरा 5 विकेट हॉल है। आइए उनके प्रदर्शन और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
सिडनी में देखने को मिला जमाल का उम्दा प्रदर्शन
जमाल ने विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (47) के रूप में अपनी पहली सफलता हासिल की। इसके बाद उन्होंने ट्रेविस हेड (10), मिचेल मार्श (54), पैट कमिंस (0), नाथन लियोन (5) और जोश हेजलवुड (0) को अपना शिकार बनाया। जमाल ने 21.2 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 69 रन देते हुए 6 विकेट अपने नाम किए। उनकी उम्दा गेंदबाजी के चलते पाकिस्तान को पहली पारी के आधार पर 14 रन की बढ़त हासिल हुई।
सिडनी में तीसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले पाकिस्तानी बने जमाल
जमाल का यह प्रदर्शन सिडनी के मैदान पर किसी पाकिस्तानी गेंदबाज का तीसरा सबसे बेहतर टेस्ट प्रदर्शन बन गया है। इस ऐतिहासिक मैदान पर उनसे बेहतर प्रदर्शन वाले पाकिस्तानी सिर्फ मोहम्मद आसिफ (6/41, साल- 2010)) और इमरान खान (6/63, साल- 1977) हैं।
जमाल ने बल्लेबाजी में भी किया था कमाल
सिडनी टेस्ट में जमाल ने बल्लेबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने 97 गेंदों पर 82 रन की पारी खेली थी, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे। यह जमाल के टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक था। उन्होंने आखिरी विकेट के लिए मीर हमजा के साथ मिलकर 86 रन जोड़े थे। निचले क्रम में उनकी संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी के चलते ही पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 313 रन बनाए थे।
ऐसे रहे हैं जमाल के आंकड़े
जमाल ने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर में 5वां, 5 विकेट हॉल लिया है। उन्होंने अब तक 31 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें लगभग 31 की औसत के साथ 94 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने पर्थ टेस्ट में अपना डेब्यू किया था और उस मैच की पहली पारी में ही 6 विकेट चटकाए थे। अपने अब तक के युवा टेस्ट करियर में वह 18 विकेट ले चुके हैं।
अपने डेब्यू टेस्ट में जमाल ने हासिल की थी ये उपलब्धि
जमाल ने अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 111 रन देते हुए 6 विकेट लिए थे। यह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर डेब्यू कर रहे किसी पाकिस्तानी गेंदबाज का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बना गया था। बता दें कि पहला टेस्ट खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया में सबसे बेहतर प्रदर्शन का रिकॉर्ड आरिफ बट्ट के नाम दर्ज है, जिन्होंने साल 1964 में मेलबर्न में खेले गए टेस्ट पर 89 रन देते हुए 6 विकेट लिए थे।