
तीसरा टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने बढ़ाया जीत की ओर कदम, तीसरे दिन पाकिस्तान ने किया निराश
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपनी दूसरी पारी में 68/7 का स्कोर बनाया है।
पहली पारी के आधार पर 14 रन की बढ़त हासिल करने वाली पाकिस्तानी टीम की अब कुल बढ़त 82 रन की हो गई है।
स्टम्प्स तक क्रीज पर मोहम्मद रिजवान (6) और आमेर जमाल (0) बने हुए हैं।
आइए मैच के तीसरे दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया
पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने गंवाए 2 विकेट
कल के स्कोर 116/2 से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम से स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया।
मेजबान टीम को स्मिथ के रूप में तीसरा झटका लगा। वह 38 रन बनाकर आउट हो गए।
उनके ठीक बाद अपना अर्धशतक जमा चुके लाबुशेन 60 रन बनाकर चौथे विकेट के रूप में पवेलियन लौट गए।
भोजनकाल की घोषणा तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 199/4 रन हो गया।
जानकारी
स्मिथ ने पूरे किए 9,500 टेस्ट रन
अपनी पारी में 28 रन बनाते ही स्मिथ ने 9,500 टेस्ट रन पूरे किए। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस आंकड़े तक पहुंचने वाले चौथे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले रिकी पोंटिंग (13,378), एलन बॉर्डर (11,174) और स्टीव वॉ (10,927) ऐसा कर चुके हैं।
मार्श
मार्श ने भी लगाया अर्धशतक, केरी के साथी की उपयोगी साझेदारी
मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए आए मिचेल मार्श ने अपने टेस्ट करियर का 8वां अर्धशतक लगाया।
उन्होंने 6 चौकों की मदद से 54 रन की पारी खेली।
मार्श को विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स केरी का अच्छा साथ मिला। इस जोड़ी ने छठे विकेट के लिए 84 रन की उपयोगी साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचाया।
उम्दा बल्लेबाजी कर रहे केरी 3 चौकों की मदद से 38 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
जमाल
जमाल की उम्दा गेंदबाजी के चलते पाकिस्तान को मामूली बढ़त
दूसरे सत्र के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर एक समय 289/5 था और टीम बढ़त लेने की ओर अग्रसर थी। इस बीच आमेर जमाल की घातक गेंदबाजी के चलते पूरी टीम 299 रन पर ही सिमट गई।
पहली पारी के आधार पर पाकिस्तान को 14 रन की बढ़त हासिल हुई।
जमाल ने 21.2 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 69 रन देते हुए 6 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा आगा सलमान ने 2 विकेट चटकाए।
जानकारी
सिडनी में तीसरी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले पाकिस्तानी बने जमाल
जमाल का यह प्रदर्शन सिडनी के मैदान पर किसी पाकिस्तानी गेंदबाज का तीसरा सबसे बेहतर टेस्ट प्रदर्शन बन गया है। इस ऐतिहासिक मैदान पर उनसे बेहतर प्रदर्शन वाले पाकिस्तानी सिर्फ मोहम्मद आसिफ (6/41, साल- 2010)) और इमरान खान (6/63, साल- 1977) हैं।
पाकिस्तान
पाकिस्तान की बल्लेबाजी लड़खड़ाई
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक पहले ओवर के दौरान ही बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
अगले बल्लेबाज शान मसूद भी शून्य पर ही आउट हो गए।
शुरुआती झटकों के बाद पाकिस्तानी टीम से बाबर आजम और सैम अयूब ने तीसरे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की।
अयूब 33 रन बनाकर आउट हुए।
बाबर (23), सऊद शकील (2), साजिद खान (0) और सलमान (0) भी जल्दी पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलिया से जोश हेजलवुड ने 4 विकेट लिए।