Page Loader
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान: अब उस्मान ख्वाजा जूतों पर यह नाम लिखकर मैदान में उतरे
उस्मान ख्वाजा अर्धशतक से चूके (तस्वीर: एक्स/@Uz_Khawaja)

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान: अब उस्मान ख्वाजा जूतों पर यह नाम लिखकर मैदान में उतरे

Dec 26, 2023
12:12 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इसका कारण उनका मैदान पर किसी ना किसी संदेश के साथ उतरना है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली जा रही मौजूदा टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने काली पट्टी बांधी थी। अब सीरीज के दूसरे मुकाबले में आज (26 दिसंबर) वह अपने जूतों पर 2 नाम लिखकर मैदान पर उतरे हैं।

मामला

जूते पर लिखा बच्चों का नाम

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। बल्लेबाजी के लिए डेविड वार्नर और ख्वाजा की सलामी जोड़ी उतरी। इस दौरान ख्वाजा के जूते पर 2 नाम (आयशा, आयला) लिख थे, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्पष्ट किया कि यह उनके बच्चों के नाम हैं। इससे पहले ख्वाजा जूतों पर फिलिस्तीन के समर्थन में लिखने पर विवादों में थे।

मुकाबला

बारिश ने डाली मैच में खलल

मुकाबले की बात करें तो कंगारू टीम ने 42.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 114 रन बनाए थे कि बारिश के कारण मुकाबले को रोकना पड़ा। 28वें ओवर की पहली गेंद पर ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा। वार्नर ने 83 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली। इसके बाद 108 के स्कोर पर टीम को दूसरा झटका लगा। ख्वाजा 101 गेंदों पर 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मार्नस लाबुशेन 14 और स्टीव स्मिथ 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

ट्विटर पोस्ट

देखें तस्वीर