दूसरा टेस्ट: पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की मजबूत बढ़त, ऐसा रहा तीसरा दिन
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक 6 विकेट खोकर 187 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम की कुल बढ़त 241 रन की हो गई है। स्टम्प्स तक एलेक्स केरी (16) क्रीज पर मौजूद हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के 318 रन के जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी 264 रन पर सिमट गई थी। आइए आज के खेल पर एक नजर डालते हैं।
पाकिस्तानी टीम पहली पारी में 54 रन से पिछड़ी
कल (27 दिसंबर) के स्कोर 194/6 से आगे खेलने उतरी पाकिस्तानी टीम को 215 रन के स्कोर पर 7वां झटका लग गया। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 42 रन बनाकर आउट हो गए। निचले क्रम में आमेर जमाल (33*) और शाहीन अफरीदी (21) ने उपयोगी योगदान देकर टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचाया। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 73.5 ओवर बल्लेबाजी की। ऑस्ट्रेलिया से पैट कमिंस ने 5 और नाथन लियोन ने 4 विकेट चटकाए।
कमिंस ने 10वीं बार लिया 5 विकेट हॉल
कमिंस ने मैच में 20 ओवर गेंदबाजी की और 1 मेडन ओवर के साथ 48 रन देते हुए 5 विकेट लिए हैं। उन्होंने अब्दुल्ला शफीक (62), बाबर आजम (1), रिजवान (42), आघा सलमान (5) और हसन अली (2) को पवेलियन की राह दिखाई। ये कमिंस के टेस्ट करियर का 10वां 5 विकेट हॉल है। पाकिस्तान के खिलाफ कमिंस 7वां टेस्ट मैच खेले रहे हैं। उन्होंने अब तक 13 पारियों में 22.17 की औसत से 28 विकेट लिए हैं।
मार्श अपने शतक से चूके
मिचेल मार्श ने 96 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके भी लगाए। वह सिर्फ 4 रन से अपने टेस्ट करियर के चौथे शतक से चूक गए। यह उनका पाकिस्तान के विरुद्ध टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर हो गया है। अपने टेस्ट करियर में मार्श ने 37 मैचों में 31.03 की औसत के साथ 1,800 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 3 शतक और 7 अर्धशतक अपने नाम किए हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने बनाई बढ़त
मार्श और स्टीव स्मिथ की पारियों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 16 रन तक अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। मुश्किल घड़ी में मार्श और स्मिथ ने चौथे विकेट के लिए 153 रन की साझेदारी करते हुए पारी को मजबूती दी। स्मिथ 50 रन की पारी खेलकर आउट हुए। पाकिस्तान से शाहीन और मीर हमजा ने 3-3 विकेट लिए हैं।
स्मिथ ने लगाया अपना 40वां अर्धशतक
अनुभवी बल्लेबाज स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 40वां अर्धशतक लगाया। वह तीसरे दिन के खेल की समाप्ति से ठीक पहले 50 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर पवेलियन लौट गए। पाकिस्तान के विरुद्ध उनके बल्ले से निकलने वाला 9वां अर्धशतक रहा। वह इस देश के खिलाफ 1,133 रन बना चुके हैं। उनके अब 104 टेस्ट मैचों में 58.11 की औसत से 9,472 रन हो गए हैं। वह इस प्रारूप में 32 शतक भी अपने नाम कर चुके हैं।