ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान: आमेर जमाल ने अपने पहले 2 टेस्ट में लिए 10 विकेट, जानिए आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में युवा गेंदबाज आमेर जमाल ने शानदार गेंदबाजी की है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में उन्होंने कंगारू टीम की पहली पारी में 3.40 की इकॉनमी से 19 ओवर में 64 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जमाल ने मार्नस लाबुशेन (63), स्टीव स्मिथ (26) और कप्तान पैट कमिंस (13) का विकेट चटकाया। इसके साथ ही उनके पहले 2 टेस्ट में 10 विकेट पूरे हो गए हैं।
डेब्यू टेस्ट में लिए थे 7 विकेट
जमाल ने सीरीज के पहले मुकाबले में उम्दा प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस मुकाबले में कुल 7 सफलताएं प्राप्त की थीं। जमाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच से अपने करियर का आगाज किया था। अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 20.2 ओवर में 5.50 की इकॉनमी से 111 रन देकर 6 विकट झटके थे। इसके अलावा, दूसरी पारी में उन्होंने 3.10 की इकॉनमी से 9 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट लिया था।
4 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लिया 1 विकेट
ऑलराउंडर जमाल ने अपने करियर में अब तक खेले 4 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 3 पारियों में 21.66 की औसत और 191.17 की स्ट्राइक रेट से 65 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 41 रन है। इसके अलावा उन्होंने 4 पारियों में 1 विकेट भी अपने नाम किया है। प्रथम श्रेणी में जमाल के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 29 मैच की 47 पारियों में 83 शिकार किए और 39 पारियों में 668 रन भी बनाए हैं।