ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान: टेस्ट सीरीज में इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी आपसी भिड़ंत
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और पाकिस्तान के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज 14 दिसंबर से शुरू होगी। सीरीज का उद्घाटन मुकाबला पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच मेलबर्न और तीसरा सिडनी में खेला जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को सीरीज में अंडरडॉग के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन उनके पास कुछ असाधारण प्रतिभा वाले खिलाड़ी हैं। आगामी सीरीज में दोनों टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ियों के बीच रोचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है।
डेविड वार्नर बनाम शाहीन अफरीदी
डेविड वार्नर और शाहीन अफरीदी के बीच प्रतिद्वंद्विता श्रृंखला को निर्धारित करेगी। अपनी अंतिम टेस्ट सीरीज खेलने वाले वार्नर अपना प्रभाव छोड़ना चाहेंगे। दूसरी ओर शाहीन अपनी तेज रफ्तार गेंदों से वार्नर को परेशान करना चाहेंगे। शाहीन ने वार्नर को 7 पारियों में 2 बार आउट किया है। उन्होंने 234 गेंदों पर 120 रन दिए हैं। वार्नर का शाहीन के खिलाफ बल्लेबाजी औसत 60.00 का है और उन्होंने 176 डॉट गेंदें खेली हैं।
अब्दुल्ला शफीक बनाम मिचेल स्टार्क
अब्दुल्ला शफीक को पाकिस्तान क्रिकेट में अगला स्टार माना जा रहा है। हाल के वर्षों में टेस्ट क्रिकेट में उनका जलवा देखने को मिला है। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज को सबसे पहले तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की चुनौती का सामना करना पड़ेगा। दिलचस्प बात यह है कि स्टार्क 7 अंतरराष्ट्रीय पारियों में शफीक को अब तक आउट करने में कामयाब नहीं हुए हैं। इनमें से 6 टेस्ट पारी रही हैं।
मोहम्मद रिजवान बनाम पैट कमिंस और जोश हेजलवुड
मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान की टीम का वह आधार हैं जो मध्यक्रम को मजबूत करते हैं। हालांकि, आगामी सीरीज में उनके सामने कड़ी चुनौती पेश होगी। पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज 7 टेस्ट पारियों में 3 बार ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का शिकार बने हैं। कमिंस के खिलाफ रिजवान का बल्लेबाजी औसत केवल 23.00 का है। इसी दौरान जोश हेजलवुड ने रिजवान को 4 पारियों में ही 2 बार आउट कर बैकफुट पर धकेला है।
बाबर आजम बनाम नाथन लियोन
सीरीज में सभी की निगाहें बाबर आजम पर होंगी, जिन्होंने हाल ही में सभी प्रारूपों में पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ दी थी। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज का ध्यान पूरी तरह से पाकिस्तान को अपनी काबिलियत से जीत दिलाने पर होगा। आगामी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन और बाबर को बीच रोचक टक्कर होगी। लियोन ने बाबर को टेस्ट में 5 बार आउट किया है, उनकी 443 गेंदों पर बाबर ने 215 रन बनाए हैं।
इन रोचक मुकाबलों पर भी होगी नजर
पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद 4 टेस्ट पारियों में 2 बार कमिंस का शिकार बन चुके हैं। पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली ने अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को 4 पारियों में 1 बार आउट किया है। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड का टेस्ट में गेंद के साथ औसत (20.34) कमाल का रहा है। वह पाकिस्तानी बल्लेबाजी क्रम के लिए कड़ी चुनौती पेश करेंगे। अनुभवी गेंदबाज स्टार्क ने 14 टेस्ट पारियों में बाबर को 3 बार आउट किया है।