ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड: जेम्स नीशम ने लगाया वनडे करियर का 7वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 28वें मुकाबले में शनिवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर जेम्स नीशम ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ धर्मशाला के खूबसूरत मैदान पर उन्होंने 148.72 की स्ट्राइक रेट से 39 गेंदों पर 58 रन जड़ दिए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 3 छक्के भी लगे। यह नीशम के वनडे करियर का 7वां और कंगारू टीम के खिलाफ दूसरा अर्धशतक है।
टूर्नामेंट में नहीं मिले ज्यादा मौके
टूर्नामेंट में नीशम के प्रदर्शन की बात करें तो इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। नीदरलैंड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे मैच में वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। मार्क चैपमैन के चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नीशम को मौका मिला। उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए अर्धशतक जड़ दिया। हालांकि, न्यूजीलैंड 5 रन से मुकाबले को हार गया।
वनडे विश्व कप में कैसा रहा है नीशम का प्रदर्शन?
वनडे विश्व कप में नीशम का प्रदर्शन औसत रहा है। उन्होंने अब तक 12 मैचों की 9 पारियों में 36.25 की औसत और 87.08 की स्ट्राइक रेट से 290 रन बनाए हैं। इस दौरान 97 रन उनका सर्वोच्च सरका रहा है। वह विश्व कप में 2 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। उन्होंने विश्व कप की 11 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 23.75 की औसत और 5.98 की इकॉनमी से 16 विकेट लिए है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/31 विकेट रहा है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नीशम का प्रदर्शन
नीशम ने 19 जनवरी, 2013 को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक खेले 75 वनडे में 1,495 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 28.75 की और स्ट्राइक रेट 100.47 की। उन्होंने अब तक इस प्रारूप में 1 भी शतक नहीं लगाया है। वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 97 रन है। इसके अलावा 12 टेस्ट में उन्होंने 709 रन और 69 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 824 रन बनाए हैं।