
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड: ग्लेन फिलिप्स ने की वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी, चटकाए 3 विकेट
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 27वें मुकाबले में शनिवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के गेंदबाज ग्लेन फिलिप्स ने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ धर्मशाला के स्टेडियम में उन्होंने अपने कोटे के 10 ओवर में 3.70 की इकॉनमी से 37 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
एक ओर जहां कंगारू बल्लेबाज न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की धुनाई कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर फिलिप्स ने काफी किफायती गेंदबाजी की।
प्रदर्शन
शीर्ष क्रम को किया ढेर
फिलिप्स ने ऑस्ट्रेलिया के शीर्षक्रम को पूरी ढेर किया। ट्रेविस हेड और डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलाई।
दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 175 रनों की साझेदारी हुई। फिलिप्स ने वार्नर (81) का विकेट चटकाकर इस साझेदारी को तोड़ा।
इसके बाद 24वें ओवर में फिलिप्स ने हेड और 30वें ओवर में स्टीव स्मिथ को विकेट चटकाया। हेड ने 67 गेंदों पर 109 और स्मिथ ने 17 गेंदों पर 18 रन की पारी खेली।
प्रदर्शन
वनडे में फिलिप्स का प्रदर्शन
फिलिप्स ने 10 जुलाई, 2022 को आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था।
उन्होंने अब तक खेले 25 वनडे की 19 पारियों में 33.17 की औसत और 90.96 की स्ट्राइक रेट से 564 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 72 रन है।
इसके अलावा उन्होंने 16 पारियों में 28.42 की औसत और 5.78 की इकॉनमी से 12 विकेट भी चटकाए हैं।