ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड: स्टीव स्मिथ ने जमाया इस विश्व कप में अपना पहला अर्धशतक
वनडे विश्व कप 2023 के 24वें मुकाबले में बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (71) ने शानदार अर्धशतक जमाया। वर्तमान विश्व कप में यह अनुभवी बल्लेबाज स्मिथ का 5 मैचों में पहला ही अर्धशतक रहा है। स्मिथ अब तक विश्व कप में बल्ले से संघर्ष करते हुए नजर आ थे, लेकिन बुधवार को वह गजब की लय के साथ बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। आइए स्मिथ की पारी और उनके आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही स्मिथ की पारी और साझेदारी
स्मिथ इस मुकाबले में जब बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे तो पूरे आत्मविश्वास में नजर आए। उन्होंने पारी में 104.41 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 68 गेंदों में 71 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का जमाया। स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के साथ मिलकर 118 गेंदों में 132 रन की अहम साझेदारी निभाते हुए टीम को बढ़िया शुरुआत दिलाई।
स्मिथ ने खेला 150वां वनडे मैच, ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के 21वें बल्लेबाज बने
स्मिथ ने बुधवार को मैदान में उतरने के साथ ही एक खास कीर्तिमान भी हासिल किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 150वां वनडे मैच खेला। वह उपलब्धि को हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलिया के 21वें बल्लेबाज बने। सक्रीय बल्लेबाजों में वह वार्नर (155) के बाद ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे अधिक वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। ओवरऑल ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे अधिक वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (374) के नाम दर्ज है।
न्यूजबाइट्स प्लस
स्मिथ (10) ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे विश्व कप में दूसरे सबसे अधिक 50+ की पारियां खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में पूर्व बल्लेबाज पोंटिंग (11) पहले नंबर पर विराजमान हैं।
इस साल कैसा रहा है स्मिथ का प्रदर्शन?
वैसे इस साल स्मिथ वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन की बात करें तो वह बल्ले से लगातार संघर्ष ही करते नजर आए हैं। इस साल अब तक खेले गए 11 मैचों में उन्होंने 26.00 की औसत और 86.41 की स्ट्राइक रेट के साथ 280 रन बनाए हैं। इस दौरान वह एक भी शतक नहीं जमा सके हैं। इस साल 74 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने इस प्रारूप में केवल 2 अर्धशतक जमाए हैं।
स्मिथ का वनडे करियर कैसा रहा है?
दाएं हाथ के बल्लेबाज स्मिथ ने साल 2010 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था। वह अब तक 150 वनडे मैचों की 134 पारियों में 43.67 की औसत और 87.58 की स्ट्राइक रेट के साथ 5,197 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 164 रन का है और वह 12 शतक के अलावा वह 31 अर्धशतक जमा चुके हैं। वह इस प्रारूप में 15 नाबाद रहे हैं।