
WTC फाइनल, चौथा दिन: विराट-रहाणे पर टिकी भारत की उम्मीद, रोचक हुआ मुकाबला
क्या है खबर?
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे चक्र का फाइनल अब रोचक मोड़ पर पहुंच चुका है।
जीत के लिए मिले 444 रनों का पीछा करते हुए चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक भारतीय क्रिकेट टीम ने 164/3 का स्कोर बना लिया है।
भारत को आखिरी दिन जीत के लिए 280 रनों की जरूरत है और यह उम्मीद क्रीज पर मौजूद विराट कोहली (44) और अजिंक्य रहाणे (20) पर टिकी है।
आज के खेल पर नजर डालते हैं।
पहला सत्र
आज पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने गंवाए 2 विकेट
कल के स्कोर 123/4 से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया को आज मार्नस लाबुशेन के रूप में पहला झटका लग गया।
लाबुशेन 124 रन के स्कोर पर 41 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें उमेश यादव ने स्लिप में फील्डिंग कर रहे चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट कराया। अगले बल्लेबाज कैमरून ग्रीन ने 25 रन बनाए और 167 रन के स्कोर पर छठे विकेट के रूप में आउट हुए।
चौथे दिन के लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 201/6 हो गया।
साझेदारी
कैरी और स्टार्क ने खेली अच्छी पारी, भारत को मिला 444 रनों का लक्ष्य
एलेक्स कैरी ने भारतीय तेज गेंदबाजों के खिलाफ आकर्षक शॉट लगाए और अपने टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक लगाया। उन्होंने 8 चौकों की मदद से नाबाद 66 रन बनाए।
कैरी को निचले क्रम में मिचेल स्टार्क का अच्छा साथ मिला। स्टार्क ने 41 रन बनाए और कैरी के साथ मिलकर 93 रनों की साझेदारी की।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 270/8 के स्कोर पर घोषित की और भारत को जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य दिया।
भारतीय पारी
भारत ने नियमित अंतराल पर गंवाए विकेट
विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को 41 रन के स्कोर पर गिल के रूप में पहला झटका लगा। पारी की शुरुआत करने आए शुभमन गिल 19 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद पुजारा भी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके और 24 रन बनाकर आउट हुए।
भारतीय कप्तान रोहित अर्धशतक से चूक गए और 43 रन बनाकर आउट हुए।
भारत ने 93 रन के स्कोर तक अपने 3 विकेट खो दिए थे।
जानकारी
रोहित ने बतौर ओपनर पूरे किए अपने 13,000 रन
रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज अपने 13,000 रन पूरे किए हैं। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज ये आंकड़ा छूने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे आगे इस सूची में वीरेंद्र सहवाग (16,119) और सचिन तेंदुलकर (15,335) हैं।
रहाणे और कोहली
रहाणे और कोहली ने जारी रखा संघर्ष
मुश्किल घड़ी में भारत की ओर से विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचा दिया।
इन दोनों अनुभवी बल्लेबाजों ने अच्छी रन गति से अर्धशतकीय साझेदारी की और भारत को कोई अन्य नुकसान नहीं होने दिया।
चौथे दिन के स्टम्प्स तक कोहली (44) और रहाणे (20) क्रीज पर बने हुए हैं।
ऑस्ट्रेलिया से पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन ने 1-1 विकेट लिए।
जानकारी
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरे किए अपने 2,000 टेस्ट रन
अपनी आज की पारी के दौरान कोहली ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने 2,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह सचिन (3,630), वीवीएस लक्ष्मण (2,434) राहुल द्रविड़ (2,143) और पुजारा (2,074) के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये आंकड़ा पार करने वाले भारतीय बने हैं।