ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: दोनों देशों का टेस्ट में कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए दिलचस्प आंकड़े
लिमिटेड ओवर्स सीरीज की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच ऐतिहासिक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 17 दिसंबर को एडिलेड में होने वाले पिंक बाल टेस्ट से हो जाएगी। चार मैचों की सीरीज के अगले तीन मुकाबले मेलबर्न, सिडनी और ब्रिसबेन में खेले जाएंगे। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेली जाएगी। आइए दोनों देशों के बीच अब तक हुई टेस्ट सीरीज के कुछ दिलचस्प आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड मुकाबले
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली बार 1947 में कोई द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4-0 से हराया था। लगभग 32 साल बाद 1979 में भारत ने अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराकर पहली बार टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 98 में से 28 टेस्ट जीते हैं, जबकि 42 मुकाबलों में हार मिली है। इनके अलावा 27 टेस्ट ड्रा रहे हैं।
टेस्ट इतिहास में सिर्फ दो मैच हुए हैं ड्रा
टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ दो ही मैच ड्रा रहे हैं, जिनमें भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ मुकाबला भी शामिल है। 1986 में भारत 348 रनों का पीछा करते हुए 347 रन ही बना सका था। इसके अलावा 1960 (वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया) में ऐसा हुआ है।
ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर ऐसा रहा है भारत का प्रदर्शन
दोनों देशों के बीच अब तक 12 द्विपक्षीय सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली गई है, जिसमें से मेजबान टीम ने आठ बार कब्जा जमाया है। इसके अलावा तीन सीरीज ड्रा रही है। साल 2018/19 में विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती थी। इसके साथ ही भारत पहला एशियाई देश बना, जिसने ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर टेस्ट सीरीज जीती हो। भारत ने कुल 48 में से सात टेस्ट जीते हैं।
कोहली और स्मिथ के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड
विराट कोहली ने साल 2014/15 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रिकॉर्ड चार शतक लगाकर 692 रन बनाए थे। वह राहुल द्रविड़ (619) को पीछे छोड़कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बने थे। उसी सीरीज में स्टीव स्मिथ ने 769 रन बनाए थे। इसके साथ ही स्मिथ, डॉन ब्रैडमैन (715) को पीछे छोड़कर भारत के खिलाफ किसी एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बने थे।
ये हैं खिलाड़ियों की दिलचस्प आपसी बैटल्स
भारतीय कप्तान विराट कोहली तेज गेंदबाज पैट कमिंस के खिलाफ असहज नजर आए हैं। टेस्ट सीरीज में कोहली ने कमिंस के खिलाफ 202 गेंदों पर केवल 66 रन बनाए हैं। इस बीच चार बार कोहली का विकेट कमिंस ने लिया है। वहीं भारतीय भरोसेमंद चेतेश्वर पुजारा को जोश हेजलवुड ने चार बार आउट किया है। दूसरी तरफ भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने चार बार स्मिथ का विकेट लिया है।