वॉर्नर के खिलाफ कैसा रहा है अश्विन का प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट 07 जनवरी से खेला जाना है। सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर भी खेलते हुए दिखेंगे, जो चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। तीसरे मुकाबले में उनके सामने अश्विन की कड़ी चुनौती रहने वाली है। बता दें भारतीय स्पिनर अश्विन ने टेस्ट में नौ बार वॉर्नर को आउट किया है। आइए वॉर्नर के खिलाफ अश्विन के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
इंजरी के बाद वापसी करेंगे वॉर्नर
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में चोटिल होने वाले वॉर्नर इंजरी के चलते एक वनडे, तीन टी-20 और दो टेस्ट मिस कर चुके हैं। उनकी टेस्ट टीम में वापसी से पिछला मैच हार चुकी ऑस्ट्रेलिया का आत्मविश्वास बढ़ेगा। सिडनी टेस्ट में वॉर्नर युवा विल पुकोव्स्की के साथ ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं, ऐसे में मेजबान टीम उनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी। इसके अलावा कप्तान पेन उनके अनुभव का फायदा जरूर उठाना चाहेंगे।
वॉर्नर पर हावी रहे हैं अश्विन
अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में डेविड वॉर्नर और एलिस्टर कुक को सबसे ज्यादा नौ-नौ बार आउट किया है। आंकड़ों से स्पष्ट है कि वॉर्नर भारतीय स्पिनर अश्विन के सामने असहज नजर आए हैं और उनके पसंदीदा शिकार रहे हैं। ऐसे में सिडनी टेस्ट में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है। बता दें बाएं हाथ के बल्लेबाज वॉर्नर ने अश्विन के खिलाफ 383 गेंदों पर 182 रन बनाए हैं।
अश्विन का टेस्ट करियर और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन
73 टेस्ट में अश्विन ने 25.22 की औसत से 375 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 7/59 के बेस्ट प्रदर्शन के साथ 27 बार पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ मैचों (घर पर) में उन्होंने 23.16 की औसत से 50 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 103 रन देकर सात विकेट लेना रहा है। ऑस्ट्रेलिया में अश्विन ने अब तक नौ टेस्ट खेले हैं, जिसमें 39.86 के औसत से 37 विकेट लिए हैं।
वॉर्नर का का टेस्ट करियर और भारत के खिलाफ प्रदर्शन
84 टेस्ट में वार्नर ने 48.94 की औसत से 7,244 रन बनाए हैं, जिसमें 24 शतक और 30 अर्धशतक भी शामिल हैं। भारत के खिलाफ उन्होंने 36.03 की औसत से कुल 1,081 रन बनाए हैं। वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया में भारत के खिलाफ आठ टेस्ट में चार शतक की मदद से 693 रन बनाए हैं। इस बीच उनका औसत 49.50 का रहा है। दूसरी तरफ भारत में उन्होंने आठ टेस्ट में 24.25 की औसत से 388 रन बनाए हैं।
इस सीरीज में अश्विन का प्रदर्शन
अश्विन ने मौजूदा टेस्ट सीरीज में अब तक 10 विकेट ले लिए हैं। उन्होंने पहले एडिलेड टेस्ट में पांच विकेट (4/55 और 1/16) लिए थे। इसके बाद दूसरे मेलबर्न टेस्ट में भी उन्होंने पांच विकेट (3/35 और 2/71) हासिल किए।