Page Loader
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: रोहित शर्मा की कप्तानी पर उठे सवाल, जानिए आलोचकों ने क्या कहा
रोहित ने एडिलेड टेस्ट में कप्तानी में किया निराश (तस्वीर: एक्स/@ICC)

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: रोहित शर्मा की कप्तानी पर उठे सवाल, जानिए आलोचकों ने क्या कहा

Dec 07, 2024
05:16 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के सामने हार का संकट मंडरा रहा है। पिंक बॉल से जारी मुकाबले में मैच के दूसरे दिन के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 337 रन बनाए। मेजबान टीम ने भारत की पहली पारी (180) के आधार पर 157 रन की बढ़त हासिल की। इस मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी की सोशल मीडिया में खूब आलोचना हुई। जानते हैं उनके बारे में क्या कुछ कहा गया।

पोस्ट

रोहित की कप्तानी बेहद दयनीय रही

रोहित ने गेंदबाजी में कुछ ऐसे बदलाव किए जो भारत के पक्ष में बिलकुल भी नहीं गए। रोहित ने हर्षित राणा को रविचंद्रन अश्विन से पहले गेंदबाजी के लिए बुलाया। राणा ने 16 ओवर में 86 रन दे डाले। आदित कपाड़िया ने एक्स पर लिखा, 'रोहित की कप्तानी बहुत ही दयनीय है। सबसे पहले तो मुझे गौतम गंभीर का हर्षित राणा के प्रति जुनून समझ में नहीं आता। अश्विन की जगह राणा से गेंदबाजी कराना रोहित का खराब फैसला रहा।'

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post

बयान

नितीश रेड्डी को गेंदबाजी नहीं दिए जाने से नाराज दिखे फैंस

भारतीय ऑलराउंडर नितीश रेड्डी ने मार्नस लाबुशेन का विकेट लिया। हालांकि, भारतीय कप्तान ने उनसे ज्यादा गेंदबाजी नहीं कराई। उन्होंने सिर्फ 6 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 25 रन दिए। विनय नाम के एक यूजर ने रोहित पर तंज कसते हुए लिखा, 'नितीश रेड्डी ने मार्नस का विकेट लेने के बाद से एक भी ओवर नहीं खेला है। रोहित शर्मा एक बार फिर से महानतम कप्तान बने और उन्होंने अपनी कप्तानी का मास्टरक्लास पेश किया।'

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post

पोस्ट

रोहित को कप्तानी छोड़ने की दी हिदायत 

लगातार हो रही आलोचनाओं के बीच गगन चावला नाम के एक यूजर ने रोहित को कप्तानी छोड़ने की हिदायत दे डाली। उन्होंने कहा कि रोहित इस पद के लिए सही खिलाड़ी नहीं हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट और इसके प्रशंसकों की समझदारी के लिए टेस्ट कप्तानी छोड़ देनी चाहिए। यह स्वीकार करने में कोई शर्म नहीं है कि आप इस पद के लिए उपयुक्त नहीं हैं।'

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post

पोस्ट

रोहित से बेहतर बुमराह को बताया कप्तान

रोहित एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। पहली पारी में 3 रन बनाने वाले रोहित ने दूसरी पारी में 6 रन बनाए। ऐसे में एक यूजर ने नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा कि रोहित को भारत में ही रहना चाहिए था और बुमराह को ही कप्तानी करनी चाहिए थी। बता दें कि रोहित की गैरमौजूदगी में बुमराह की कप्तानी में भारत ने सीरीज का पहला टेस्ट जीता था।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post

सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर ने गेंदबाजों को लिया आड़े हाथ

ऑस्ट्रेलिया की पारी में ट्रेविस हेड ने जोरदार शतक (180) लगाया। उनकी बल्लेबाजी के सामने भारतीय गेंदबाजी बेरंग नजर आई। पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने यह भी सवाल उठाया कि भारतीय गेंदबाज हेड के खिलाफ नियमित रूप से बाउंसर का इस्तेमाल क्यों नहीं कर रहे हैं। मैच कमेंट्री के दौरान गावस्कर ने कहा, 'हम हमेशा इस बात पर चर्चा करते रहे हैं कि हेड को शॉर्ट बॉल से परखा जाना चाहिए।'