Page Loader
मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, ट्रेविस हेड खेलेंगे 
सैम कोंस्टास मेलबर्न टेस्ट में अपना डेब्यू करेंगे (तस्वीर: एक्स/@ICC)

मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, ट्रेविस हेड खेलेंगे 

Dec 25, 2024
09:33 am

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच 26 दिसंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट मैच खेला जाना है। इसके लिए कंगारू टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। स्कॉट बोलैंड की एक बार फिर टीम में जोस हेजलवुड की जगह वापसी हुई है। वहीं सैम कोनस्टास अपना पहला टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आएंगे। वह उस्मान ख्वाजा के सलामी जोड़ीदार होंगे। ट्रेविस हेड भी इस टेस्ट के लिए पूरी तरह से फिट हैं।

प्लेइंग इलेवन

ऐसी है कंगारू टीम की प्लेइंग इलेवन 

चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड। स्मिथ के बल्ले से इस मैदान पर 11 टेस्ट में 1,093 रन (औसत- 78.07) निकले हैं। ख्वाजा ने यहां 6 टेस्ट की 10 पारियों में 422 रन बनाए हैं। लियोन ने मेलबर्न में 13 टेस्ट में 45 और कमिंस ने 7 टेस्ट में 35 विकेट लिए हैं।

सलामी

भारत के लिए रोहित शर्मा हो सकते हैं सलामी बल्लेबाज 

चौथे टेस्ट में भारतीय टीम बड़ा बदलाव कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रोहित शर्मा एक बार फिर यशस्वी जायसवाल के साथ सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो केएल राहुल मुकाबले में नंबर-3 पर खेलते हुए नजर आएंगे। शुभमन गिल का चौथे टेस्ट में खेलना मुश्किल लग रहा है। इस सीरीज में वह कुछ खास नहीं कर पाए हैं।

आंकड़ों

कोनस्टास के आंकड़ों पर एक नजर 

19 वर्षीय कोनस्टास ने अपना पहला प्रथम श्रेणी मुकाबला नवंबर, 2023 में खेला था। अब तक उन्होंने 11 मैचों की 18 पारियों में 42.23 की औसत से 718 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 152 रन रहा है। प्रधानमंत्री एकादश और भारतीय टीम के बीच 2 दिन का अभ्यास मैच खेला गया था। इस मुकाबले में कोनस्टास ने शतकीय पारी (107) खेली थी।

नजर

चौथे टेस्ट में इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर 

मौजूदा सीरीज में राहुल ने 6 पारियों में 47 की औसत के साथ 235 रन बनाए हैं। उन्होंने तीसरे टेस्ट में 84 और 4 रन के स्कोर किए थे। जोरदार फॉर्म में चल रहे जसप्रीत बुमराह सीरीज में फिलहाल 10.90 की औसत के साथ 21 विकेट ले चुके हैं। उन्हें मेलबर्न का मैदान रास आता है, जहां उन्होंने 2 टेस्ट में 15 विकेट लिए हैं। पिछले टेस्ट में 4 विकेट लेने वाले कमिंस सीरीज में 14 विकेट ले चुके हैं।