ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: टेस्ट सीरीज में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सबकी नजरें
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 17 दिसंबर से एडिलेट में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट से होगी। भारतीय टीम ने अपनी पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज को 2-1 से जीता था। विराट कोहली की कप्तानी में टीम ने इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती थी। इस बार टेस्ट सीरीज में इन पांच खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहने वाली हैं।
चेतेश्वर पुजारा
भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा पर सबकी नजरें रहने वाली हैं, जिन्होंने पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे में लाजवाब प्रदर्शन किया था। दाएं हाथ के बल्लेबाज पुजारा ने चार मैचों की सात पारियों में 74.43 की जबरदस्त औसत से 521 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 193 रनों के बेस्ट स्कोर के साथ तीन शतक और एक अर्धशतक भी अपने नाम किया था। पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 16 टेस्ट खेले हैं और 60 की औसत से 1,622 रन बनाए हैं।
स्टीव स्मिथ
वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। उन्होंने भारत के खिलाफ कुल 10 टेस्ट खेले हैं और 84 की जबरदस्त औसत से 1,249 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 193 के बेस्ट स्कोर के साथ सात शतक और तीन अर्धशतक भी लगाए हैं। ऑस्ट्रेलिया में खेली गई पिछली टेस्ट सीरीज में स्मिथ उपलब्ध नहीं थे। उन पर बॉल टेम्परिंग के कारण प्रतिबंध लगा था।
जसप्रीत बुमराह
भारतीय टीम ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में पहली बार टेस्ट सीरीज में हराया था। इस जीत में जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान रहा था। पिछले दौरे में बुमराह ने चार मैचों में 17 की औसत के साथ 21 विकेट चटकाए थे। वह सीरीज में संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। 86 रन देकर नौ विकेट लेना उनका एक मैच का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था।
अजिंक्य रहाणे
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अजिंक्य रहाणे ने कुल आठ मैचों में 44 की औसत से 616 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक भी लगाए हैं। अपने पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे में रहाणे ने चार मैचों की सात पारियों में 31 की औसत से 217 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 70 रनों के सर्वाधिक स्कोर के दो अर्धशतक लगाया थे। पहले टेस्ट के बाद विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रहाणे की भूमिका अहम रहने वाली है
नाथन लियोन
आगामी टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम नाथन लियोन के अनुभव फायदा जरूर उठाना चाहेगी, जिन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है। लियोन ने अपने घर पर खेली गई पिछली सीरीज में चार मैचों में 30 की औसत से 21 विकेट लिए थे। वह बुमराह के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। लियोन ने भारत के खिलाफ कुल 18 टेस्ट खेले हैं और लगभग 33 की औसत से 85 विकेट लिए हैं।