Page Loader
गिलक्रिस्ट ने कमेंट्री के दौरान की गलती, बाद में सिराज और नवदीप सैनी से माफी मांगी

गिलक्रिस्ट ने कमेंट्री के दौरान की गलती, बाद में सिराज और नवदीप सैनी से माफी मांगी

Nov 27, 2020
03:31 pm

क्या है खबर?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में पहला वनडे खेला जा रहा है। इस मैच में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट कमेंटेटर की भूमिका में नजर आ रहे हैं। पहले वनडे में कमेंट्री के दौरान गिलक्रिस्ट से एक चूक हो गई, जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी पड़ी। दरअसल, उन्होंने मैच के दौरान कहा कि नवदीप सैनी के पिता का कुछ दिनों पहले निधन हुआ था, जबकि असल में मोहम्मद सिराज के पिता की हाल ही में मृत्यु हुई थी।

ट्वीट

गिलक्रिस्ट ने मांगी माफी

गिलक्रिस्ट की इस गलती की चर्चा सोशल मीडिया में तेजी से फैली। इस दौरान ट्विटर यूजर्स ने गिली को उनकी गलती के बारे में बता दिया, जिसके बाद उन्होंने बिना देर किए माफी मांग ली। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मुझे अहसास हुआ कि मैंने गलत जानकारी दी है। मेरी गलती के लिए नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज से माफी।' इस दौरान गिली ने गलती बताने वाले ट्विटर यूजर्स का धन्यवाद भी व्यक्त किया।

ट्विटर पोस्ट

एडम गिलक्रिस्ट का ट्वीट

जानकारी

ऑस्ट्रेलिया ने किया बड़ा स्कोर खड़ा

सिडनी में खेले जा रहे पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 374/6 का बड़ा स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से आरोन फिंच (114) और स्टीव स्मिथ (105) ने शतक लगाया। इनके अलावा डेविड वॉर्नर ने अर्धशतकीय पारी खेली थी।

बयान

पता की मौत के बाद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया में ही रहने का किया था फैसला

पिछले हफ्ते सिराज के पिता मोहम्मद घोष की 53 साल की उम्र में निधन हो गया था। पिता की मौत के बाद बोर्ड ने सिराज के साथ बातचीत की थी और उन्हें वापस परिवार के पास आने का ऑफर दिया था। बोर्ड ने कहा, "तेज गेंदबाज ने भारतीय दल के साथ रहने का फैसला लिया है और नेशनल ड्यूटी निभाने की इच्छा जताई है। BCCI सिराज के प्रति संवेदना व्यक्त करती है और मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़ी है।"

प्रदर्शन

IPL 2020 में ऐसा रहा सिराज का प्रदर्शन

मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलिया दौरे में टेस्ट सीरीज का हिस्सा है, जिसकी शुरुआत 17 दिसंबर से होनी है। हाल ही में समाप्त हुए IPL में उन्होंने नौ मैचों में 11 विकेट हासिल किए थे। IPL 2020 में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ सिराज ने घातक गेंदबाजी की थी और केवल आठ रन देकर तीन विकेट चटकाए थे। इस दौरान वह एक मैच में दो मेडन ओवर फेंकने वाले पहले गेंदबाज बने थे।