गाबा टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी की घोषित, भारत को मिला 275 रन का लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे गाबा टेस्ट मैच में कंगारू टीम ने दूसरी पारी 89/7 के स्कोर पर घोषित कर दी है। इसी के साथ अब भारतीय टीम को जीत के लिए दूसरी पारी में 54 ओवर में 275 रन बनाने होंगे। भारतीय गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी की और कंगारू टीम के बल्लेबाजों को ज्यादा देर टिकने नहीं दिया। भारत की पहली पारी 260 रन पर समाप्त हो गई थी।
ऐसी रही कंगारू टीम की दूसरी पारी
कंगारू टीम के लिए दूसरी पारी में कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। एक समय टीम के 6 बल्लेबाज 74 रन पर पवेलियन में थे। पैट कमिंस और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी तो की, लेकिन स्कोर को ज्यादा दूर तक नहीं ले जा पाए। भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज और आकाश दीप के खाते में 2-2 विकेट आए।
बुमराह ने दूसरी पारी में बनाया यह रिकॉर्ड
दूसरी पारी में बुमराह ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट (53) लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा है। कपिल ने ऑस्ट्रेलिया में 21 पारियों में 51 विकेट लिए थे। अनिल कुंबले के नाम 18 पारियों में 49 विकेट और रविचंद्रन अश्विन ने 19 पारियों में 40 विकेट झटके हैं। बुमराह के इस सीरीज में 21 विकेट हो गए हैं।
ऐसी रही भारत की पहली पारी
भारत की पहली पारी 78.5 ओवर में 260 रन पर समाप्त हुई। केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 139 गेंदों में 84 रन बनाए। उनके बल्ले से 8 चौके निकले। रविंद्र जडेजा ने 123 गेंदों का सामना करते हुए 77 रन बनाए। उनके बल्ले से 7 चौके और 1 छक्का निकला। आखिरी विकेट के लिए आकाश दीप और बुमराह ने 78 गेंदों में 47 रन जोड़े और भारतीय टीम को फॉलोऑन से बचाया। कमिंस ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
बुमराह ने दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया में लिए 9 विकेट
बुमराह ने पहली पारी में 28 ओवर में 9 मेडन ओवर के साथ 76 रन देकर 6 विकेट लिए थे। दूसरी पारी में उन्होंने 6 ओवर में 1 मेडन ओवर के साथ 18 रन देकर 3 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर उन्होंने दूसरी बार में 1 टेस्ट में 9 विकेट लिए हैं। इससे पहले साल 2018 के मेलबर्न टेस्ट में उन्होंने यह कारनामा किया था। उनके अलावा और कोई भारतीय तेज गेंदबाज ऐसा नहीं कर पाया है।