
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25: जानिए एडिलेड, ओवल की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा मुकाबला एडिलेड, ओवल में खेला जाएगा।
मुकाबला पिंक बॉल से खेला जाना है। रोहित शर्मा की और शुभमन गिल इस टेस्ट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। कंगारू टीम को दूसरे टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा है। जोश हेजलवुड चोटिल होकर बाहर हो गए हैं।
इन सब के बीच आइए पिच रिपोर्ट, मौसम का हाल और अन्य आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
पिच
खुद क्यूरेटर ने बताया कैसी होगी पिच
एडिलेड की पिच के क्यूरेटर डेमियन हॉफ के अनुसार विकेट को बैलेंस बनाने की कोशिश की गई है। यहां 6 मिलीमीटर घास होगी जिससे गेंदबाज को उछाल और गति मिलेगी।
यहां बल्लेबाज और स्पिनर भी अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर सकते हैं। यहां टॉस की भूमिका काफी अहम रहेगी। कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगा।
पिछली बार जब भारतीय टीम ने इस मैदान पर टेस्ट मैच खेला था तो वह 3 दिन में ही खत्म हो गया था।
मैदान
एडिलेड, ओवल मैदान के बारे में अन्य जानकारी
एडिलेड,ओवल मैदान का निर्माण साल 1873 में हुआ था। इस मैदान पर लगभग 50,000 दर्शक मुकाबला देख सकते हैं।
ये वही मैदान है जहां साल 2020-21 के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम सिर्फ 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी। वह मुकाबला भी पिंक बॉल टेस्ट था।
उस मैच को कंगारू टीम ने 8 विकेट से जीता था। हालांकि, इस हार के बावजूद वह सीरीज भारतीय टीम ने अपने नाम की थी।
टीम
एडिलेड में दोनों टीमों के आंकड़े
कंगारू टीम ने यहां पहला मुकाबला 1884 में खेला था। 82 मुकाबलों में 45 में उसे जीत और 18 में हार मिली है। सबसे ज्यादा रन (1,743) रिकी पोटिंग ने बनाए हैं। नाथन लियोन के नाम 63 विकेट है।
भारत ने यहां पहला मुकाबला 1948 में खेला था। उसने 13 मैच खेले हैं। 2 मैच में उसे जीत और 8 में हार मिली है।
विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 509 रन बनाए हैं। कपिल देव ने 19 विकेट झटके हैं।
मौसम
कैसा रहेगा मौसम?
टेस्ट के दौरान एडिलेड में पहले दिन बारिश की संभावना है। एक्यूवेदर के मुताबिक, इसके बाद आने वाले 3 दिन में बादल पूरी तरह से साफ रहेंगे।
आखिरी दिन बारिश होने की 20 प्रतिशत संभावना है। अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री तक रहेगा।
आंधी तूफान के कारण भी खेल में खलल पड़ सकता है। कंगारू टीम ने इस मैदान पर 7 पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं। इन सभी मुकाबलों में उसे जीत मिली है।