एशेज सीरीज: दूसरे टेस्ट की संभावित एकादश, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें
एशेज सीरीज का पहला टेस्ट जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 16 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में भी इंग्लिश टीम पर दबाव बनाना चाहेगी। एडिलेड में होने वाला दूसरा टेस्ट पिंक बॉल से होना है। बता दें ऑस्ट्रेलिया की टीम पिंक बॉल टेस्ट में अब तक अजेय रही है, ऐसे में इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ने की संभावना है। इस मुकाबले का प्रीव्यू, संभावित एकादश और ड्रीम इलेवन पर नजर डालते हैं।
एक बदलाव के साथ उतर सकती है ऑस्ट्रेलिया
तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। दूसरे एडिलेड टेस्ट में हेजलवुड की जगह झाई रिचर्डसन को मौका मिल सकता है। इसके अलावा डेविड वॉर्नर फिट हैं। ऐसे में जीत कर आई हुई ऑस्ट्रेलिया बिना किसी अन्य बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन और झाई रिचर्डसन।
ऐसी हो सकती है इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने संकेत दिए हैं कि जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। बता दें एंडरसन को वर्कलोड के कारण पहले टेस्ट से आराम दिया गया था। वहीं ब्रॉड के स्थान पर जैक लीच को प्राथमिकता दी गई थी। संभावित एकादश: रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिंसन/मार्क वुड और जेम्स एंडरसन।
पिंक बॉल टेस्ट में अजेय बना हुआ है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी तक डे-नाइट टेस्ट में अजेय बनी हुई है। उन्होंने न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका और भारत को हराकर पिंक बॉल के अपने सभी आठ टेस्ट जीते हैं। दूसरी ओर इंग्लैंड ने चार डे-नाइट टेस्ट में से केवल एक में जीत हासिल की है। बता दें इंग्लिश टीम ने एजबेस्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत दर्ज की थी। इस बीच इंग्लैंड को भारत, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से पिंक बॉल टेस्ट में हार मिली है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
ऑस्ट्रेलिया का एडिलेड ओवल में शानदार रिकॉर्ड रहा है। कंगारू टीम ने यहां 79 में से 42 टेस्ट जीते हैं और 18 हारे (ड्रा-19) हैं। नवंबर 2012 से ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर सात टेस्ट जीते हैं जबकि एक में (भारत से) हार मिली है।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोस बटलर। बल्लेबाज: स्टीव स्मिथ, जो रूट (कप्तान), ट्रेविस हेड और डेविड मलान। ऑलराउंडर: बेन स्टोक्स, मार्नास लाबुशेन (उपकप्तान) और कैमरून ग्रीन। गेंदबाज: स्टुअर्ट ब्रॉड, नाथन लियोन और जैक लीच। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह टेस्ट 16 दिसंबर (गुरुवार) से एडिलेड में खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 09:30 बजे से होगी। इस मैच को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव ऐप पर भी देखा जा सकता है।