इंग्लैंड ने दूसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीती सीरीज, बने ये रिकॉर्ड्स
कैनबरा में खेले गए दूसरे टी-20 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को आठ रनों से हरा दिया है और इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। टॉस हारकर पहले खेलते हुए इंग्लिश टीम ने डेविड मलान की 82 रनों की पारी की मदद से सात विकेट खोकर 178 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया छह विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा मुकाबला
इंग्लैंड ने 31 के टीम स्कोर तक जोस बटलर और एलेक्स हेल्स के विकेट गंवा दिए। शुरुआती झटकों के बाद इंग्लैंड को मलान ने मजबूती दी। वहीं मोईन अली ने 27 गेंदों में 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 22 के स्कोर तक वार्नर और फिंच के विकेट खो दिए। वहीं मिचेल मार्श (45) और टिम डेविड (40) ने संघर्ष दिखाया लेकिन जीत नहीं दिला सके।
मलान ने लगाया 14वां अर्धशतक
मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी के लिए मलान ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 14वां अर्धशतक 31 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने मोईन के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की। तेजी से रन बनाने के प्रयास में मलान आखिरी ओवर में 82 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 49 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में सात चौके व चार छक्के भी लगाए। उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1,669 रन हो गए हैं।
मार्श और टिम डेविड ने दिखाया संघर्ष
खराब शुरुआत के बाद मिचेल मार्श ने अच्छी पारी खेलकर संघर्ष दिखाया। उन्होंने 29 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 45 रन बनाए। उन्होंने स्टोइनिस के साथ मिलकर के चौथे विकेट के लिए 23 गेंदों में 40 रनों की साझेदारी की। वहीं टिम डेविड ने 23 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाए। वह 18वें ओवर में सैम कर्रन की गेंद पर बोल्ड हो गए।
1,000 रन बनाने वाले पांचवे ऑस्ट्रेलियाई बने वेड
नाबाद 10 रन बनाने वाले मैथ्यू वेड ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 1,000 रनों का आंकड़ा पार किया है। वह ऐसा करने वाले पांचवे ऑस्ट्रेलियाई बने हैं। उनसे पहले आरोन फिंच, डेविड वार्नर, ग्लेन मैक्सवेल और शेन वॉटसन ऐसा कर चुके हैं।
स्टोइनिस ने गेंदबाजी में किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
आलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने आज पूरे चार ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 34 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया है। स्टार्क ने 42 रन देकर एक सफलता हासिल की। उनके अब 70 विकेट हो गए हैं और उन्होंने भारत के जसप्रीत बुमराह (70) की बराबरी कर ली है। एडम जैम्पा ने उम्दा गेंदबाजी की और अपने तीन ओवरों में 26 रन देकर दो विकेट चटकाए।