ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश: स्टीव स्मिथ ने लगाया विश्व कप 2023 में दूसरा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 43वें मुकाबले में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेली। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने 98.44 की स्ट्राइक रेट से 64 गेंदों पर नाबाद 63 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया। यह मौजूदा विश्व कप में स्मिथ का दूसरा और वनडे करियर का 32वां अर्धशतक है। साथ ही उन्होंने 12 शतक भी लगाए हैं।
टूर्नामेंट में स्मिथ का प्रदर्शन
टूर्नामेंट में स्मिथ के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 9 मुकाबलों में 268 रन बनाए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 46 रन और दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध दूसरे मैच में 19 रन बनाए थे। श्रीलंका के खिलाफ उनका खाता नहीं खुला था। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 7, नीदरलैंड के खिलाफ 71, न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 44 रन की पारी खेली थी।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में स्मिथ का प्रदर्शन
स्मिथ ने 2010 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था। उन्होंने अब तक 153 वनडे मैचों की 137 पारियों में 43.98 की औसत और 87.72 की स्ट्राइक रेट से 5,322 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 164 रन का है। इसके अलावा उन्होंने उन्होंने 102 टेस्ट की 181 पारियों में 58.62 की औसत से 9,320 रन और 63 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 125.22 की स्ट्राइक रेट से 1,008 रन बनाए हैं।
विश्व में तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले कंगारू बल्लेबाज बने
स्मिथ वनडे विश्व कप में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलयाई बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 32 मैच की 28 पारियों में 1,102 रन बनाए हैं। सूची में पहले नंबर पर रिकी पोंटिंग (1,743) और दूसरे पायदान पर डेविड वार्नर (1,491) हैं।