गीली गेंद के साथ अभ्यास कर रही है ऑस्ट्रेलियन टीम, जानिए क्या है कारण
भारत ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ जीती है और अब उनका फोकस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज़ पर है। सीरीज़ का पहला वनडे मुंबई के वानखेड़े में मंगलवार को खेला जाएगा और दोनों ही टीमें मैदान पर अभ्यास करना शुरु कर चुकी है। वहीं जानकारी मिली है कि ओस से निपटने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी गेंद को गीली करके अभ्यास कर रहे हैं।
ओस से निपटने के कारण गीली गेंद से कर रहे अभ्यास- रिचर्डसन
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने बताया कि बीती रात कोच एंड्रयू मैकडोनॉल्ड ने स्टेडियम का दौरा किया ताकि पता कर सकें कि आखिर ओस किस समय पड़ती है। केन ने आगे बताया, "हम ओस से निपटने के लिए गीली गेंद के साथ अभ्यास भी करेंगे। हम देखेंगे कि मैचडे पर क्या होनाे वाला है। यह कोई नई चीज नहीं है क्योंकि हमारे घर में भी ओस पड़ती है।"
बांग्लादेश ने भी अपनाया था यह तरीका
नवंबर में भारत दौरे पर आने वाली बांग्लादेशी टीम ने भी गीली गेंद से अभ्यास करने का तरीका अपनाया था। उन्होंने कोलकाता में खेले गए डे-नाइट टेस्ट से पहले गीली गेंद से अभ्यास किया था ताकि ओस मेें मदद हासिल कर सकें। हालांकि, उनका यह पैतरा काम नहीं कर सका और उन्हें डे-नाइट टेस्ट में पारी और 46 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
पिछले साल की जीत से प्रेरणा लेना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया
पिछले साल जनवरी में पांच वनडे मैचों की सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करते हुए 3-2 से जीत हासिल की थी। भारत ने पहले दो वनडे जीतकर मजबूत बढ़त हासिल की थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी तीन मैच जीतकर सीरीज़ अपने नाम कर ली। पिछले साल की इस जीत से कंगारू टीम प्रेरणा लेने की कोशिश करेगी तो वहीं भारत अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगा।
ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे का कार्यक्रम
दोनों देशों के बीच होने वाले तीन वनडे मैचों की सीरीज़ का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है। पहला वनडे: 14 जनवरी, मुंबई। दूसरा वनडे: 17 जनवरी, राजकोट। तीसरा वनडे: 19 जनवरी, बेंगलुरु। इस सीरीज़ के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के लंबे दौरे पर जाएगी जिसकी शुरुआत 24 जनवरी से टी-20 सीरीज़ के साथ होनी है।