Page Loader
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: टूटी पिच पर अभ्यास कर रही है ऑस्ट्रेलिया, स्पिनर्स के लिए बनाया खास प्लान
टूटी पिच पर अभ्यास कर रही है ऑस्ट्रेलिया (फोटो: cricket.com.au)

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: टूटी पिच पर अभ्यास कर रही है ऑस्ट्रेलिया, स्पिनर्स के लिए बनाया खास प्लान

Feb 03, 2023
03:52 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी शुरू कर दी है। बेंगलुरु के अलूर में कंगारू बल्लेबाज टूटी हुई पिच पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम स्पिन के दम पर उन्हें परेशान करने वाली है और इससे निपटने के लिए टीम ने खास तैयारी की है। रविचंद्रन अश्विन की तरह गेंदबाजी करने वाले बड़ौदा के स्पिनर को ट्रेनिंग कैंप में बुलाया गया है। इसके अलावा अधिकतर बाएं हाथ के स्पिनर्स के खिलाफ अभ्यास किया जा रहा है।

अभ्यास

नागपुर के लिए पूरी तरह तैयार होना चाहती है ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया को पहला टेस्ट 9 फरवरी से नागपुर में खेलना है जहां हाल ही में रणजी ट्रॉफी मैच में बाएं हाथ के स्पिनर काफी सफल रहे थे। अभ्यास सत्र में यह भी देखा गया कि जब स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी कर रहे थे तो मार्नस लाबुशेन विकेट के पीछे खड़े थे और लाबुशेन की बल्लेबाजी में स्मिथ ऐसा कर रहे थे। दोनों बल्लेबाज एक-दूसरे को लगातार बता रहे थे कि उन्हें कहां सुधार की जरूरत है।