
श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में भी हराया, 2-0 से जीती सीरीज
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 174 रन से हरा दिया।
कोलंबो में हुए मैच में मेजबान टीम से कुसल मेंडिस के शतक (101) की मदद से 281/4 का स्कोर बनाया।
जवाब में कंगारू टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया और टीम 24.2 ओवर में 107 पर ही सिमट गई।
इसके साथ ही श्रीलंकाई टीम ने 2 मैचों की सीरीज को क्लीन स्वीप किया।
मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती श्रीलंकाई टीम
पथुम निसानका (6) के विकेट के पतन के बाद निशान मदुष्का (51) और मेंडिस (101) ने पारी को स्थिरता दी।
इसके बाद कप्तान चरिथ असलंका ने नाबाद 78 रन की पारी को खेलते हुए टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में असिथा फर्नांडो ने ऑस्ट्रेलिया के शीर्षक्रम के 3 विकेट चटका दिए।
खराब शुरुआत के बाद भी कंगारू बल्लेबाजों ने निरंतर विकेट खोए और टीम जल्द ही सिमट गई।
मेंडिस
मेंडिस ने अपने वनडे करियर का 5वां शतक लगाया
श्रीलंका टीम को 15 रन के स्कोर पर ही पथुम निसांका (6) के रूप में पहला झटका लग गया था।
उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे मेंडिस ने निशान मधुशंका (55) के साथ दूसरे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूती दी।
इसके बाद उन्होंने चरिथ असलंका के साथ चौथे विकेट के लिए 94 साझेदारी निभाई। वह 115 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 101 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
असलंका
चरिथ असलंका ने अपना 15वां अर्धशतक लगाया
असलंका ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए अपने वनडे करियर का 15वां अर्धशतक लगाया।
उन्होंने 66 गेंदों पर 78 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 छक्के और 3 चौके लगाए।
यह ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध उनका वनडे में पहला अर्धशतक रहा।
उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ 8 वनडे पारियों में 69.50 की औसत के साथ 417 रन बनाया।
उन्होंने सीरीज के पहले वनडे में शतक लगाया था।
वेल्लालागे
दुनिथ वेल्लालागे ने चटकाए 4 विकेट
दुनिथ वेल्लालागे ने 7.2 ओवर में 35 रन देते हुए 4 विकेट लिए। उन्होंने जोश इंग्लिस (22), ग्लेन मैक्सवेल (1), बेन ड्वार्शुइस (9) और एडम जैम्पा (8) के विकेट चटकाए।
यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन हो गया।
उन्होंने अब तक 29 वनडे में 28.91 की औसत के साथ 37 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेल्लालागे के अलावा असिथा फर्नांडो और वनिंदू हसरंगा ने 3-3 विकेट लिए।