04 सितंबर से शुरु हो सकता है ऑस्ट्रेलिया का प्रस्तावित इंग्लैंड दौरा- रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड दौरे के लिए प्रस्तावित तारीख का ऐलान कर दिया गया है। द डेली टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर के पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि टी-20 सीरीज़ और दौरे की शुरुआत 04 सितंबर को होगी और वनडे सीरीज़ 10 से 15 सितंबर तक खेली जाएगी।
साउथहैम्पटन और मैनचेस्टर में खेले जा सकते हैं सभी मैच
सीरीज़ के सारे मैचों को एजेस बाउल और ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाने की उम्मीद है। इंग्लैंड में यही दो स्टेडियम ऐसे हैं जिनके पास इतने बड़े होटल हैं कि खिलाड़ियों, मैच ऑफिशियल्स और ब्रॉडकास्टर्स को ठहराने की उचित व्यवस्था है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच चल रही टेस्ट सीरीज़ में भी इन्हीं दो मैदानों का इस्तेमाल हो रहा है। दौरा करने वाली टीम का पूरा दल प्राइवेट जेट से इंग्लैंड पहुंचेगा।
पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की थी 26 सदस्यीय प्रारंभिक टीम
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने सितंबर के इंग्लैंड दौरे के लिए 26 लोगों की प्रारंभिक टीम का ऐलान कर दिया है। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से बाहर होने के बावजूद उस्मान ख्वाजा और ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस की टीम में वापसी हुई है। बिग बैश लीग में दमदार प्रदर्शन के बाद डेनिएल सैम्स, रिली मेरेडिथ और जोस फिलिपे की अनकैप्ड तिकड़ी को टीम में जगह मिली है। शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब और नाथन कूल्टर-नाइल को टीम में जगह नहीं मिली।
खिलाड़ियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा जरूरी- ओलिवर
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चीफ ऑफ नेशनल टीम्स बेन ओलिवर ने कहा कि दौरा का शेड्यूल इस आधार पर निर्धारित किया जाएगा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को इंग्लैंड में और वापसी पर क्या प्रतिबंध झेलने होंगे। उन्होंने कहा, "निश्चित रूप से खिलाड़ियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा जरूरी है। क्वारंटाइन की सुविधा अभी कंफर्म नहीं की गई है। फिलहाल यह साधारण इंटरनेशनल यात्रा लग रही है तो हम इस बारे में काम कर रहे हैं।।"
इंग्लैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम
इंग्लैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम: सीन एबॉट, एस्टन अगर, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, आरोन फिंच, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नश लाबूशेन, नॉथन ल्योन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, बेन मैकडर्मेट, रिली मेडेरिथ, माइकल नेसेर, जोश फिलिपे, डेनिएल सैम्स, डार्सी शॉर्ट, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एंड्र्यू टाई, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर और एडम जैंपा।