10 साल में पहली बार नाथन लियोन के बिना टेस्ट मैच खेलेगी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच गुरुवार से एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-0 से आगे है। एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच नाथन लियोन का लगातार 100वां टेस्ट मैच था।
हालांकि, उनको मैच के दौरान चोट लगी और वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए। ऐसे में साल 2013 के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम पहली बार लियोन के बिना कोई टेस्ट मैच खेलेगी।
आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
दशक
आखिरी बार लियोन के बिना कैसी थी ऑस्ट्रेलिया की टीम?
पिछले एक दशक में पहली बार ऐसा होगा जब ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी आक्रमण में लियोन का नाम नहीं होगा।
लियोन के बिना आखिरी टेस्ट मैच भी एशेज सीरीज का ही था। वह मुकाबला जुलाई, 2013 में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था।
उस टेस्ट में ऐसी थी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: शेन वॉटसन, क्रिस रोजर्स, उस्मान ख्वाजा, फिलिप ह्यूज, माइकल क्लार्क (कप्तान), स्टीव स्मिथ, ब्रैड हैडिन (विकेटकीपर), एश्टन एगर, पीटर सिडल, जेम्स पैटिनसन और रयान हैरिस।
गेंदबाज
लगातार 100 टेस्ट खेलने वाले पहले गेंदबाज हैं लियोन
लियोन लगातार 100 या उससे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले पहले गेंदबाज हैं। उनसे पहले एलिस्टर कुक ने साल 2006 से 2018 तक लगातार 159 मैच खेले थे।
एलन बॉर्डर ने साल 1979 से 1994 तक लगातार 153 मैच में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया था।
मार्क वॉ ने साल 1993 से 2002 तक 107 टेस्ट, सुनील गावस्कर ने 1975 से 1987 तक 106 टेस्ट और ब्रेंडन मैकुलम ने साल 2004 से 2016 तक लगातार 101 टेस्ट में खेले थे।।
चोट
कैसे लगी लियोन को चोट?
लियोन लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान दूसरे दिन फील्डिंग करने के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा था।
इसके बाद वह पूरे मैच में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में वह बल्लेबाजी करने आए थे।
लियोन ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे। इसके बावजूद उन्होंने बल्लेबाजी की।
ऐसे में टॉड मर्फी ऑस्ट्रेलिया टीम में एकमात्र अन्य स्पिनर हैं जो आखिरी 3 टेस्ट मैचों में लियोन की जगह ले सकते हैं।
विकेट
2013 के बाद से ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट
लियोन 2011 में इस प्रारूप में डेब्यू करने के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के प्रमुख स्पिनर रहे हैं।
उन्होंने टेस्ट में अपनी पहली गेंद पर श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा को आउट किया था और उसके बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा।
लियोन ने हर परिस्थितियों में अपनी योग्यता साबित की है। वह 1 अगस्त, 2013 के बाद से 400 से अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं।
दिग्गज
500 विकेट लेने के करीब हैं लियोन
लियोन ने अब तक 121 टेस्ट मैचों में 30.99 की औसत से 495 विकेट लिए हैं। उन्होंने 23 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है।
वह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न (708) और ग्लेन मैक्ग्रा (563) के साथ 500 विकेट के क्लब में शामिल होने से सिर्फ 5 विकेट दूर हैं।
मुथैया मुरलीधरन (800), वॉर्न (708), जेम्स एंडरसन (686), अनिल कुंबले (619), स्टुअर्ट ब्रॉड (588), ग्लेन मैकग्राथ (563) और कर्टनी वॉल्श (519) इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं।