
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज सीरीज के बाद विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक तालिका में क्या हुए बदलाव?
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने रविवार को दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हरा दिया।
पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 तालिका में अपने अंक प्रतिशत (PTC) को 75.00 तक सुधार लिया है।
इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया (108) के पास दूसरे स्थान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका पर 36 अंकों की बढ़त है।
इस बीच, वेस्टइंडीज 40.91 के PTC के साथ सातवें स्थान पर खिसक गया है।
लेखा-जोखा
दूसरे टेस्ट का लेखा-जोखा?
एडिलेड में पहले बल्लेबाजी करते हुए मार्नस लाबुशेन और ट्रैविस हेड के शतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 511/7 पर पारी घोषित की।
वेस्टइंडीज अपनी पहली पारी में केवल 214 रन ही बना सका, जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम को 297 रन की बढ़त मिल गई।
घरेलू टीम ने अपनी दूसरी पारी में आक्रामक बल्लेबाजी की और 199/6 पर घोषित कर दी।
दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी और भी खराब रही और वह केवल 77 रनों पर सिमट गई।
WTC
ऑस्ट्रेलिया की स्थिति हुई और मजबूत
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने इस चरण में 12 में से आठ मैच जीते हैं। इसी तरह एक हार और तीन ड्रॉ हैं। टीम के कुल 108 अंक हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट में वेस्टइंडीज को 164 रनों से हराया था।
दूसरे स्थान पर काबिज दक्षिण अफ्रीका (60 PTC) को 10 मैचों में से छह में जीत और चार में हार मिली है।
टीम को अंक तालिका में स्थिति सुधारने के लिए ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी।
वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज टीम लड़खड़ाई
एडिलेड में समाप्त हुए टेस्ट (दिन-रात) में 400 से अधिक रनों की हार के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को अंक तालिका में काफी नुकसान उठाना पड़ा है।
टीम 45 PTC से नीचे गिरकर 40.91 पर आ गई है और सातवें नंबर पर खिसक गई है।
वेस्टइंडीज ने अब तक 2021-23 चरण में कुल 11 मैच खेले हैं। जिसमें से उसे चार में जीत मिली है, पांच में हार मिली है और दो मैच ड्रॉ रहे हैं।
भारत
अंक तालिका में भारत और श्रीलंका की स्थिति
श्रीलंका 53.33 PTC और 64 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है।
टीम ने अब तक खेले 10 में से पांच मैच जीते हैं, चार हारे हैं और एक ड्रॉ खेला है। उसे मार्च 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज भी खेलनी है।
भारतीय क्रिकेट टीम (52.08 PTC) 75 अंकों के साथ तालिका में चौथे नंबर पर है। 12 मैचों में टीम ने छह जीत, चार हार और दो ड्रॉ मैच खेले हैं।
इंग्लैंड और पाकिस्तान
इंग्लैंड को फायदा और पाकिस्तान को नुकसान हुआ
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान 46.67 के PTC के साथ पांचवें स्थान पर है।
मौजूदा चरण में टीम की यह चौथी हार थी। चार जीत, चार हार और दो ड्रॉ के साथ टीम के 56 अंक हैं।
इंग्लैंड 41.67 PTC और 100 अंकों के साथ वेस्टइंडीज को पछाड़कर छठे स्थान पर आ गई है।
इंग्लैंड ने रावलपिंडी में इस चरण की अपनी आठवीं जीत दर्ज की थी।
निचली टीमें
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश सबसे निचले पायदानों पर
बेहद संतुलित समझी जाने वाली न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की स्थिति अंक तालिका में बेहद खराब है।
टीम 25.93 PTC और 28 अंकों के साथ आठवें नंबर पर है। इस चरण में टीम ने नौ में से दो मैच जीते हैं और छह हारे हैं, वहीं एक मैच ड्रॉ रहा।
बांग्लादेश (13.33 PTC) वेस्टइंडीज से 0-2 से हार के बाद सबसे निचले पायदान पर है।
इस अंतराल में बांग्लादेश ने एक जीत, एक हार और आठ ड्रॉ मैच खेले हैं।