श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान, स्टीव स्मिथ बने कप्तान
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 29 जनवरी से होने वाला है। इसके लिए कंगारू टीम का ऐलान कर दिया गया है।
पैट कमिंस पितृत्व अवकाश के साथ-साथ चोटिल भी हैं, ऐसे में स्टीव स्मिथ कप्तान होंगे। जोश हेजलवुड भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। मिचेल मार्श को टीम से बाहर कर दिया गया है।
टीम में सिर्फ 2 तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और सीन एबॉट को जगह मिली है।
टीम
ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की टीम
ऑस्ट्रेलिया की टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), नाथन मैकस्वीनी, ब्यू वेबस्टर, नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क, कूपर कोनोली, टॉड मर्फी, मैट कुहनेमन और सीन एबॉट।
टीम का स्पिन आक्रमण को मर्फी और कुहनेमन दोनों के साथ मजबूत किया गया है,जो लियोन का साथ देंगे। भारत के खिलाफ सीरीज के बीच में बाहर किए गए मैकस्वीनी को भी जगह मिली है।
मौका
कौन है कूपर कोनोली जिन्हें पहली बार मिला टीम में मौका?
कोनोली का चयन पहली बार टेस्ट टीम में हुआ है। वह बल्लेबाजी के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं।
उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 4 मैच खेले हैं। इसकी 6 पारियों में 61.80 की औसत से 309 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 90 रन रहा है।
गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 3 विकेट भी झटके हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए 2 वनडे और 2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय भी खेल चुके हैं।
हेड टू हेड
श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट साल 1983 में खेला गया था। अब तक दोनों टीमों के बीच 33 मुकाबले खेले गए हैं। 20 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है और श्रीलंका सिर्फ 5 मैच ही जीत पाई है। 8 मुकाबले ड्रॉ हुए हैं।
श्रीलंका की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 18 मुकाबले खेले गए हैं। कंगारू टीम को 7 मैच में जीत और 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
6 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
कप्तान
कप्तान के तौर पर कैसे हैं स्मिथ के आंकड़े?
टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ ने साल 2014 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी। उन्होंने अब तक 38 मुकाबलों में कप्तानी की है। 21 मैच में टीम को जीत और 10 में हार का सामना करना पड़ा है। 7 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।
स्मिथ ने 38 मैचों में कप्तानी करते हुए 66.67 की शानदार औसत से 3,867 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 15 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 239 रन रहा है।
जानकारी
कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले?
सीरीज के दोनों टेस्ट गॉल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहला टेस्ट मैच 29 जनवरी से शुरू होगा। दूसरा मुकाबला 6 फरवरी से खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार ये मैच सुबह 10 बजे शुरू होंगे। इन मुकाबलों को सोनी लीव एप पर देखा जा सकता है।